बेसिल(BECIL) ने ग्रुप बी और सी के 727 पदों की भर्ती लिए आवेदन जारी

आवेदन करने करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2020 तक कर सकते है-

बाॅडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेट(Broadcast Engineering Consultants India Limited) ने नाॅन फैकल्टी (ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन माँगे है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक संविदा के आधार पर कुल 727 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइड www.becil.com पर ऑनलाइन जाकर 26 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते है।

भर्ती का विवरण

संस्था का नामबाॅडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेट(BECIL)
भर्ती का नामBECIL भर्ती 2020
आवेदन प्रणालीऑनलाइन मोड
अन्तिम तारीख26 दिसंबर, 2020
ऑफिशियल वेबसाइडwww.becil.com

पदों का नाम

पद का नामपदों की संख्या
नाॅन फैकल्टी(ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’)727
कुल727

शैक्षणिक योग्यता

  • टेक्निकल असिस्टेंट(Technical Assistant) : – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मेडिकल लैब में बीएससी(B.Sc) या उसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता रखता हो।
  • स्टोर कीपर(Store Keeper) :- सामुग्री प्रबंधन में डिप्लोमा / डिग्री और पीजी या उसक समकक्ष।
  • पर्सनल असिस्टेंट(Personal Assistant) :- किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। टाइपिंग की जानकारी भी होनी चाहिए।

आवेदन फीस

  • जनरल, ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 830/- रूपये।
  • एससी / एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन फीस 600/- रूपये।

सैलेरी

  • चयनित उम्मीदवारों को 18000 – 40900 रूपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा।
  • विभिन्न पदों के लिए सैलेरी भी अलग-2 निर्धारित की गई है, इसकी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।