राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2021

Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने पुलिस एसआई(SI) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 859 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उम्मीदवार नियत तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 मार्च, 2021 से पहले करना होगा। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

संस्था का नाम राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC), अजमेर
पद का नामपुलिस सब-इंस्पेक्टर(SI)
पदों की संख्या859

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिन्दी देवनागरिक लिपी और राजस्थान की संस्कृति का जानकारी होनी चाहिए।

आयुसीमा

  • कैंडिडेट्स की आयु 20 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 01 जनवरी, 2022 से की जायेगी।
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष – 5 साल छूट मिलेगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S) की महिला – 5 साल की छूट
  • राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला – 10 साल की छूट।
  • भूतपूर्व सैनिक और रक्षा सेवा कर्मचारी को 40 साल तक आवेदन कर सकते है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – 350 रूपये।
  • राजस्थान के नाॅन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु- 250 रूपये।
  • समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक हेतु – 150 रूपये।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 09 फरवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 10 मार्च, 2021

चयन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जायेगी।
  • शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली जायेगी।
  • लास्ट में उम्मीदवार का साक्षात्कार लिया जायेगा।

वेतनमास

  • पे-मैट्रिक्स लेवल L-11(Grade Pay- 4200/-)।
  • राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन देय होगा।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जाये।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।