मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(MNNIT) में असिंस्टेट प्रोफेसर के 143 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च, 2021

MNNIT Assistant Professor Recruitment 2021 : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में असिंस्टेट प्रोफेसर के रिक्त पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 143 पदों को भरा जायेगा। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च, 2021 तक कर सकते है। आवेदन करने के बाद हार्ड काॅफी 22 मार्चस 2021 तक संस्थान में जमा करनी होगी। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mnnit.ac.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

संस्था का नाममोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
सामान्य वर्ग53
ईडब्लूएस19
औबीसी37
एससी22
एसटी12
दिव्यांग08
कुल143

शैक्षणिक योग्यता

  • सभी आवेदकों को पीएच.डी. प्रासंगिक या समकक्ष डिग्री में प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए।
  • स्नातक की डिग्री और परास्नातक डिग्री इस प्रकार है: –
  • इंजियरिंग विभाग-
    • आवेदक जिन्होंने पीएच.डी. सीधे बीटेक के बाद डिग्री या समकक्ष डिग्री किया हुआ है, बशर्ते कि ऐसे आवेदकों के पास बी.टेक स्तर पर 75% या 8.0 सीपीआई होनी चाहिए।
  • मानविकी / प्रबंधन / एप्लाइड साइंसेज के लिए (B.A./ B.Sc./B.Com) या किसी भी समकक्ष स्नातक की डिग्री।

आयुसीमा

  • आवेदक की आयु 60 साल से कम होनी चाहिए

आवेदन शुल्क

  • सभी आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रूपये का ऑनलाइन मोड पर भुगतान करना होगा।
  • एसी, एसटी और दिव्यांग के लिए कोई आवेदन शुल्क नही लगेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 17 फरवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 15 मार्च, 2021

वेतनमान

  • असिंस्टेट प्रोफेसर ग्रेड-।।(अकेडमी लेवल-10) :
    • Equivalent Sixth CPC pay scale in PB-3, AGP 6000/-
  • असिंस्टेट प्रोफेसर ग्रेड-।।(अकेडमी लेवल-11) :
    • Equivalent Sixth CPC pay scale in PB-3, AGP 7000/-
  • असिंस्टेट प्रोफेसर ग्रेड-।।(अकेडमी लेवल-12) :
    • Equivalent Sixth CPC pay scale in PB-3, AGP 8000/-

चयन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी आवेदनों की 20 अप्रैल तक स्क्रीनिंग की जायेगी।
  • इसके बाद में साक्षात्कार के लिया जायेगा।
  • यह साक्षात्कार अप्रैल का अन्तिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाये।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • ऑनलाइन प्रिन्ट लेकर निम्न पत्ते पर भेजे-
    • सेवा में,
      रजिस्ट्रार कार्यालय
      मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(MNNIT)
      प्रयागराज – 211004,
      उत्तरप्रदेश

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।