संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने संयुक्त सचिव व निदेशक के पदों पर भर्ती

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 मार्च, 2021

UPSC Joint Secretary and Director Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) ने संयुक्त सचिव और निदेशक के पदों पर लेटरल एंट्री के जरिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती कुल 30 पदों के लिए निकाली गई है। इस भर्ती के लिए सिर्फ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। एसी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स आवेदन नही कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 मार्च, 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेट्रल एंट्री से प्राइवेट सेक्टर के प्रोफेशनल्स को विभिन्न मंत्रालयों में सीधे संयुक्त सचिव के स्तर के पदों पर नियुक्त किया जाता है। निजी क्षेत्र के ऐसे अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यूपीएससी ने यह भर्ती तीन साल के अनुबंध पर निकाली है। प्रदर्शन के आधार 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
संयुक्त सचिव व निदेशक30
कुल30

पात्रता

  • संयुक्त सचिव लेवल पद :- इस पद के लिए न्यूनतम 15 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • निदेशक लेवल पद :- इस पद के लिए न्यूनतम 10 साल का अनुभव होना चाहिए।

आयुसीमा

  • संयुक्त सचिव लेवल पद :- इस पद के लिए न्यूनतम 40 साल और अधिकतम 55 साल।
  • निदेशक लेवल पद :- इस पद के लिए न्यूनतम 35 साल और अधिकतम 45 साल।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 22 मार्च, 2021
  • फाॅर्म का प्रिंट आउट निकालने की अंतिम तिथि – 23 मार्च, 2021

वेतनमान

  • संयुक्त सचिव लेवल पद :- इस पद के लिए वेतनमान – 221,000 रूपये।
  • निदेशक लेवल पद :- इस पद के लिए वेतनमान – 182,000 रूपये।

चयन प्रक्रिया

  • संयुक्त सचिव और निदेशक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
  • इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यूपीएससी(UPSC) परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे