BHEL, झांसी ने ट्रेड अपरेंटिस के 120 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी, 2021

BHEL भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, झांसी(Bharat Heavy Electricals Limited, Jhansi) ने ट्रेड अपरेंटिस के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेन्सी में 120 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पदों के लिए 10वीं पास और आईटीआई किए हुए कैडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस पद के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी, 2021 तक कर सकते है।

पदों का विवरण

क्रं संपद का नामपदों की संख्या
1. फिटर44
2. टर्नर05
3. मशीनिष्ट05
4. इलेक्ट्रानिक(मेकेनिक)05
5.विद्युतकार38
6.वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक)12
7.ड्राफ्ट्समैन(मेकेनिक)05
8.कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिग असिस्टेंट (कोपा)04
9.प्लंबर01
10.कारपेंटर01
कुल120

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थियों की इस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आईटीआई का डिप्लोमा भी पास किया होना चाहिए।

आयुसीमा

  • 01 जनवरी, 2021 को कैडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के कैडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

महत्तपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 01 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 16 जनवरी, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की हार्ड काॅफी जमा कराने की अन्तिम तिथि – 23 जनवरी, 2021

आवेदन करने की चरणबद्ध

प्रथम चरण – रजिस्ट्रेशनः-

  • आवेदक को www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ।
  • रजिस्ट्रेशन के उपरान्त, आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। जोकि अग्रिम आवेदन प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है।

द्वितीय चरण- अप्रेंटिसिप के लिए आवेदन प्रक्रियाः-

  • पुन: www.apprenticeshipindia.org पर login करे।
  • तदोपरान्त Establishment Search पर BHEL Jhansi ( रिज. न. E11150900012) को सर्च करे।
  • BHEL Jhansi की click कर पर सम्बंधित ट्रेड के लिए आवेदन करे।

तृतीय चरणः-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में आवेदन का हार्ड काॅफी को निम्न पत्ते पर भेजना होगा-
    • उप. प्रबंधक (मा. सं.) भर्ती अनुभाग,
      मानव संसाधन विभाग, प्रशासनिक भवन,
      बी.एच.ई.एल. झांसी (उत्तर प्रदेश) – 284120

ऑफिशयली साइट

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।