डीआरडीओ(DRDO) के विभिन्न पदों पर भर्ती-2020

ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक सकते है-

Defence Research and Development Organisation(DRDO) – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जेआरएफ (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 21 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जूनियर रिसर्च फैलो के 18 पद और रिसर्च एसोसिएट के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://drdo.gov.in जाकर लॉगइन करना होगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 2 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
जूनियर रिसर्च फैलो(JRF)18
रिसर्च एसोसिएट(RA)03
कुल21

शैक्षणिक पात्रता

  • जेआरएफ पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पीएचडी की उपाधि होनी चाहिए।
  • पात्रता संबंधी अन्य जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

आयु सीमा

  • जेआरएफ पद के लिए आवेदक की आयु अधिकतम 28 वर्ष और आरए के लिए अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन की तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि – 31 अक्टूबर, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 जनवरी, 2021

पे स्केल

  • जेआरएफ की पोस्ट पर चयनित उम्मीदवरों को 31,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • आरए की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 54,000 रुपये दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल पोर्टल पर चेक कर लें।

ऑफिशियल साईट

  • आवेदन के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर प्राप्त कर सकते है- ऑफिशियल वेबसाईट के लिए यहाँ क्लिंक करे।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे
सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।