HPSC ने सिविल जज के 256 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2021

HPSC Junior Division Recruitment : हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन(HPSC) ने सिविल जज(जूनियर डिवीजन) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 256 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 फऱवरी, 2021 से पहले आवेदन करना होगा। इस वैकेन्सी की अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों के लिए ऐसे कैडिडेट्स जिन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाॅ में बैचलर्स डिग्री ली हो।

आयुसीमा

  • कैडिडेट्स की आयु 21 साल से 42 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को आयुसीमा में नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।

आवेदन फीस

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 1000 रूपये।
  • एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – 250 रूपये।
  • दिव्यांग उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएंगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 13 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 15 फरवरी, 2021

चयन प्रक्रिया

HPSC एचसीएस (न्यायिक शाखा) में नियुक्ति के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन एक परीक्षा आयोजित करके किया जाएगा। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी

  • प्री(प्रारंभिक) परीक्षा
  • मुख्य (मैन) परीक्षा
  • साक्षात्कार

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाये।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।