INDIAN COAST GUARD Recruitment : इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के 358 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी, 2021

INDIAN COAST GUARD Recruitment-2021 : इंडियन कोस्ट गार्ड ने 358 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (घरेलू शाखा) और यांत्रिक के लिए की जायेगी। इच्छुक और योग्य कैडिडेट्स ऑफिशियली वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in के द्वारा 19 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के द्वारा प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
नाविक(सामान्य ड्यूटी)260
नाविक (डाॅमेस्टिक)50
यांत्रिक48
कुल358

शैक्षणिक योग्यता

  • नाविक(General Duty) :-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से10+2 पास होना चाहिए।
    • 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स विषय से पास होना चाहिए।
  • नाविक(Domestic Branch) :-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान इंस्टीट्यूट से 10वीं पास होना चाहिए।
  • यांत्रिकः-
    • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान इंस्टीट्यूट से 10वीं पास होना चाहिए।
    • डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, इलोक्टाॅनिक्स और टेलीकाॅम(रेडियो) में होना चाहिए।

आयुसीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले कैडिडेट्स की उम्र 01 अप्रैल, 2021 तक 18 से 22 साल के बीच होना चाहिए।
  • कैडिडेट्स का जन्म 01 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2003 के बीच हुआ होना चाहिए।
  • एससी, एसटी कैडिडेट्स को 5 साल की आयु में छूट दी जायेगी।
  • ओबीसी कैडिडेट्स को 3 साल की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

  • जनरल वर्ग के लिए आवेदन फीस – 250 रूपये।
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन निःशुल्क रहेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की आरंभिक तिथि – 05 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 19 जनवरी, 2021
  • आवेदन फीस जमा करवाने की अन्तिम तिथि – 19 जनवरी, 2021

आवेदन कैसे करे

UPSC NDA की जाॅब्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे