लोक सभा सचिवालय ने हेट कंसल्टैंट और सोशल मीडिया मार्केटिंग के पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 फरवरी, 2021

Lok Sabha Secretariat Recruitment : लोक सभा सचिवालय ने हेट कंसल्टैंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग(सीनियर कंसल्टैंट) समेत 9 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार निर्धारित फाॅर्मेट में ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है। ये भर्तियां पूरी तरह से काॅन्ट्रेक्ट बेस पर होगी, जो सिर्फ एक साल के लिए होगी। कैडिडेट्स को अन्तिम तिथि 8 फरवरी से पहले आवेदन करना होगी। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
प्रधान सलाहकार01
सोशल मीडिया सलाहाकार(सीनियर सलाहाकार)01
सोशल मीडिया सलाहाकार(जूनियर सलाहाकार)01
ग्रांफिस डिजाइनर01
सीनियर कन्टेट राइटर(हिन्दी)01
जूनियर कन्टेट राइटर(हिन्दी)01
सोशल मीडिया मार्केटिंग( जूनियर)01
कुल07

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले कैडिडेट्स 12वीं, एमबीए, मार्केटिंग, मीडिया और संचार, जनसंपर्क, डिजिटल मार्केटिंग बैकग्राउंड से होने चाहिए।
  • अलग-2 पद के लिए अलग-2 शैक्षणिक योग्यता तय है।

आयुसीमा

  • आवेदक की आयुसीमा 22 साल से 58 साल के मध्य रखी गयी है।

आवेदन कैसे करे

  • इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • इस वैकेन्सी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।