NMDC लिमिटेट ने 304 विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2021

NMDC Recruitment 2021 : केन्द्रीय इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेट ने फिल्ड असिंस्टेंट, मेंटेनेंस असिस्टेंट, ब्लास्टर ग्रेड-2(ट्रेनी) और एमसीओ ग्रेड-3(ट्रेनी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 304 रिक्तियों पर भर्ती की जाएंगी। यह भर्तियां छत्तीसगढ़ स्थित बैलाडिला लौह अयस्क खदानों के लिए की जायेगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2021 निर्धारित की गई है। जबकि ऑफलाइन आवेदन 15 अप्रैल तक स्वीकार कर सकते है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.nmdc.co.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
फील्ड अटेंडेंट(ट्रेनी) RS-0165
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेकेनिकल) (ट्रेनी)148
मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी)81
ब्लास्टर ग्रेड-2(ट्रेनी)01
एमसीओ ग्रेड-2(ट्रेनी)09
कुल304

शैक्षणिक योग्यता

  • फील्ड अटेंडेंट(ट्रेनी) RS-01 : 10वीं पास या आईटीआई पास होना चाहिए।
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेकेनिकल) (ट्रेनी) : इस पद के लिए आईटीआई में बैल्डिंग/फील्टर मशीनीस्टिट/मोटर मैकेनिक/डिजल मैकेनिक/ऑटो इलेक्ट्रेशियन आदि।
  • मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) (ट्रेनी) : इस पद के लिए आईटीआई इलेक्ट्रिकल ट्रेड से होनी चाहिए।
  • ब्लास्टर ग्रेड-2(ट्रेनी) : 10 वीं पास, ब्लास्टर में आईटीआई और 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • एमसीओ ग्रेड-2(ट्रेनी) : इस पद के लिए 3 साल का डिप्लोमा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और हैवी व्हीकल का ड्राइवर का लाइसेंस होना चाहिए।

आयुसीमा

  • इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • आयु की गणना 15 अप्रैल, 2021 तक की जाएंगी।
  • रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में विशेष छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 150 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 11 मार्च, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 31 मार्च, 2021
  • ऑफलाइन आवेदन फाॅर्म जमा करने की अन्तिम तिथि – 15 अप्रैल, 2021

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जायेगी।
  • फिर फिजिकल एब्लिटी टेस्ट लिया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्न पत्ते पर भेजे-
    • पोस्ट बाॅक्स नं. 1383
      पोस्ट ऑफिस, हुमायुं नगर, हैदराबाद
      तेलंगाना – 500028

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।