भारतीय वायुसेना में 255 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि 13 मार्च, 2021

Indian Airforce Recruitment 2021 : भारतीय वायुसेना ने साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में ग्रुप-सी सिविलियन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। इस वैकेन्सी में कुल 255 पदों पर भर्ती की जायेगी। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स 13 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 61
क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट02
एलडीसी11
स्टेनो ग्रेड-204
मेस स्टाफ47
सीएमटीडी(ओजी)38
हाउस कीपिंग स्टाफ(एचकेएस)49
लाॅन्ड्रीमैन 09
वुल्कैनाइजर02
कुक(ओजी)38
स्टोरकीपर03
पेंटर04
कुक03
आया/वार्ड सहायिका01
कारपेंटर03
स्टोर (सुप्रींटेडेंट)03
फायरमैन08
कुल255

शैक्षणिक योग्यता

  • विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की योग्यता अलग-2 तय की गई है।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।

आयुसीमा

  • इन सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 साल से 25 साल के मध्य रखी गई है।

आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 मार्च, 2021

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।
  • नियत तिथि से पहले फाॅर्म भरकर नजदीक एयरफोर्स स्टेशन के पत्ते पर डाक द्वारा भेजना होगा।

UPSC NDA की जाॅब्स के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे