साउथ वेस्टर्न रेलवें(South Western Railway) में अप्रेटिंस के 1004 पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 09 जनवरी, 2021

साउथ वेस्टर्न रेलवें(South Western Railway) ने अप्रेंटिस(Apprentice) के 1004 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित होते है। रेलवें बोर्ड में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए इच्छुक कैडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइड www.rrchubli.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर एप्लीकेशन फाॅर्म 10 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रहे है, जो 09 जनवरी, 2021 तक फाॅर्म भरे जायेगें। जो कैडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हुए है, उन कैडिडेट्स को एक साल ट्रेनिंग दी जायेगी।

पदों का विवरण

संस्था का नामसाउथ वेस्टर्न रेलवें(South Western Railway)
पद का नामअप्रेंटिस(Apprentice)
पदों की संख्या1004
फाॅर्म की शुरू तारीख10 दिसंबर, 2020
फाॅर्म की अन्तिम तारीख09 जनवरी, 2021

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास किया होना चाहिए या
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास(10+2) के समकक्ष होना चाहिए।
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंको से पास होना चाहिए।
  • कैडिडेट्स के पास एनसीवीटी का नेशनल ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • कैडिडेट्स के पास सम्बन्धित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग के कैडिडेट्स की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ST/SC वर्ग के कैडिडेट्स के लिए 5 साल की विशेष छूट मिलेगी।
  • OBC वर्ग के कैडिडेट्स के लिए 3 साल की छूट मिलेगी।
  • द्विव्यांद कैडिडेट्स के लिए 10 साल की विशेष छूट मिलेगी।

आवेदन फीस

  • इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 100 रूपये( फीस रिटर्न नहीं होगी।)।
  • ST/SC, द्विव्यांग के लिए आवेदन फीस नहीं ली जायेगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू होने की तारीख 10 दिसंबर, 2020 से
  • आवेदन करने की अन्तिम तारीख 09 जनवरी, 2021 तक।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों पर चयन मैरिट लिस्ट के आधार पर की जायेगी।
  • 10वीं और आईटीआई के अंको को जोड़कर मैरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।
  • उसी के आधार पर कैडिडेट्स का चयन किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।