घरेलू नुस्खेचिकित्सा

टॉन्सिल्स होने पर हल्दी का उपयोग | Tonsils hone par haldee ka upayog | Use of Turmeric for Tonsils

टॉन्‍सि‍ल्स होने पर हल्दी का उपयोग –

टॉन्सिल्स होने पर हल्दी का उपयोग
  • हल्दी टॉन्सिल्स की सूजन को कम करती है। एक चम्मच हल्दी को एक गिलास पानी में उबालें, चौथाई शेष रहने पर इसे पी लें, फायदा होगा।
  • हल्दी आधा चम्मच, सोंठ चूर्ण चौथाई चम्मच को 250 ग्राम दूध में डालकर 2-3 बार उबाल लें और छानकर गुनगुना गरम रहने पर डेढ चम्मच पिसी हुई मिश्री या शक्कर मिलाकर सोते समय 3-4 दिन पीने से लटका हुआ काग (उपकाग) तथा उसकी वजह से दर्द तथा सूखी खाँसी आदि ठीक हो जाएँगे।
  • हल्दी चूर्ण आधा चम्मच एक गिलास गर्म दूध या शहद में मिलाकर नित्य सुबह-रात को सोते समय कुछ सप्ताह तक लेने से लाभ होगा। जिन्हें अक्सर टान्सिल्स होते हैं उन्हें यह प्रयोग लगातार 2-3 माह करना चाहिए।
  • हल्दी चूर्ण तीन ग्राम व नमक 2 ग्राम को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार गरारें करें।
  • हल्दी चूर्ण और कालीमिर्च चूर्ण आधा-आधा चम्मच, अदरक का रस एक चम्मच तीनों को मिलाकर गुनगुना गर्म करें इसमें एक चम्मच देशी घी मिलाकर रात को गर्म ही चाट लें व ऊपर से गरम दूध पी लें, इसके बाद पानी न पीएँ। इस प्रयोग से टॉन्सिल्स में 2-3 दिन में ही लाभ हो जाता है।
  • हल्दी, मुलहठी, फूला हुआ सुहागा, कच्ची फिटकरी ये चारों पिसी हुई बराबर मात्रा में मिलाकर शीशी में भर लें। टॉन्सिल होने पर इस मिश्रण का आधा चम्मच एक गिलास सहते गरम पानी में मिलाकर गरारें करें।
  • हल्दी 5 ग्राम को शहद मिलाकर टॉन्सिल पर लगाने व चाटने से बढे हुए टॉन्सिल ठीक हो जाते हैं।

संबंधित महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!