सीटेट परीक्षा जुलाई-2020, बाल मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र संबंधी प्रश्न और उत्तर

प्रश्न उत्तर
सभी बच्चे जन्म के समय समान होते है, यह किस मनोवैज्ञानी का कहना है?वाॅटसन
नवीन ज्ञान की प्राप्ति किससे होती है?अनुभव द्वारा नवीन अर्थ ढूंढने से
मानव विकास किन दो कारकों पर निर्भर करता है?जैविक और सामाजिक
शिक्षा किसके अन्तर्गत मनोविज्ञान है?व्यवहारिक विज्ञान
किसी उद्दीपन के निरंतर दिए जाने से व्यवहार में होने वाला परिवर्तन क्या कहलाता है?अभ्यस्तता
कौनसा सिन्द्धात व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशतः छिपी रहती है और इसमेंं चेतन के तीन स्तर है?गुण सिद्धांत
विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कौनसा तरीका महत्वपूर्ण है?सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
वंशानुक्रम की धारणा होती है?अमूर्त
मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है?उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार हो पाई है, का पुश्तिपोषण प्रदान करना
कमजोर वर्ग के बालक, से क्या तात्पर्य है?ऐसे अभिभावकों के बालक से जो निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं।
6-10 वर्ष की अवस्था मे बालक रूचि लेना प्रारम्भ करते हैं?विद्यालयों में
विकास का अर्थ क्या है?परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
विद्यार्थियों की अभिव्रतियों में परिवर्तन करने के लिए किस विधि का प्रयोग अध्यापक को नहीं करना चाहिए?दबाब में किसी बात या विचार के लिए राजी करना।