भारत सरकार टकसाल(IGM) में जेओए और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 फरवरी, 2021

Indian Government Mint Recruitment : भारत सरकार टकसाल(IGM) ने सुपरवाइजर इंग्रेवर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट(जेओए) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 54 पदों को भरा जायेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 फरवरी, 2021 तक है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन www.igmkolkata.spmcil.com पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
पर्यवेक्षण10
एनग्रेवर-306
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट12
जूनियर बुलियन असिस्टेंट10
जूनियर तकनीशियन16
कुल54

शैक्षणिक योग्यता

  • सुपरवाइजर (Tech. Oprs) – इस पद के लिए BE/B.Tech/B.Sc(Engg.) संबंधित बाँच में मेकेनिकल, सिविल और Metallurgical में डिप्लोमा होना चाहिए
  • एनग्रेवर-3 – इस पद के लिए आर्ट में (Sculpture/Metal Works/Painting) 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – इस पद के लिए 55 अंको से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। और कंप्यूटर में टाईपिंग भी आनी चाहिए। अंग्रेजी में @40 wpm /हिन्दी @30 wpm स्पीड होनी चाहिए।
  • जूनियर बुलियन असिस्टेंट – इस पद के लिए 55 अंको से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। और कंप्यूटर में टाईपिंग भी आनी चाहिए। अंग्रेजी में @40 wpm /हिन्दी @30 wpm स्पीड होनी चाहिए।
  • जूनियर तकनीशियन – इस पद के लिए आईटीआई मैकेनिकल बांच में किया होना चाहिए।

आयुसीमा

  • सुपरवाइजर (Tech. Oprs) – इस पद के लिए आयु 18 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • एनग्रेवर-3 – इस पद के लिए आयु 18 साल से 28 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – इस पद के लिए आयु 18 साल से 28साल के मध्य होनी चाहिए।
  • जूनियर बुलियन असिस्टेंट – इस पद के लिए आयु 18 साल से 28 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • जूनियर तकनीशियन – इस पद के लिए आयु 18 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार पदों के लिए आयु में विशेष छूट मिलेगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 20 जनवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 19 फरवरी, 2021

आवेदन शुल्क

  • सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क – 600/- रूपये।
  • एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवार के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क – 200/- रूपये।

वेतनमान

  • सुपरवाइजर (Tech. Oprs) – 26000 – 100000/- (3rd PRC)
  • एनग्रेवर-3 – 8500 – 20850/- (2nd PRC)
  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 8350 – 20470/- (2nd PRC)
  • जूनियर बुलियन असिस्टेंट – 8350 – 20470/- (2nd PRC)
  • जूनियर तकनीशियन – 7750 – 19040/- (2nd PRC)

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।