पश्चिम मध्य रेलवें में शिक्षक पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2021

West Central Railways Recruitment 2021 : – पश्चिम मध्य रेलवें ने प्राइमरी टीचर(पीआरटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(पीजीटी) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 13 पदों पर भर्ती की जायेगी। इनमें से पीआरटी, टीजीटी इंग्लिश, टीजीटी, मैथ्स, टीजीटी साइंस, पीजीटी हिन्दी, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी बोयोलाॅजी, पीजीटी कैमेस्ट्री, पीजीटी हिस्ट्री और पीजीटी सोशियोलाॅजी विषय के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी, 2021 तक कर सकते है। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद(विषय) का नामपदों की संख्या
पीआरटी(PRT)04
टीजीटी इंग्लिस01
टीजीटी मैथ्स01
पीजीटी साइंस01
पीजीटी हिन्दी01
पीजीटी फिजिक्स01
पीजीटी बायोलाॅजी01
पीजीटी कैमेस्ट्री01
पीजीटी हिस्ट्री01
पीजीटी सोशियोलाॅजी01
कुल13

शैक्षणिक योग्यता

  • पीआरटी(PRT) – कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री शिक्षा NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार। या वरिष्ठ माध्यमिक या
  • इसके समकक्ष कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल का बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (B.L)। एड।) या सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 2 साल का डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) या स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा (जो भी नाम से जाना जाता है) / बी.एड. और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण होना, हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में शिक्षण में प्रवीणता।
  • टीजीटी(TGT) – स्नातक (शिक्षण विषय में) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (जो भी नाम से जाना जाता है) या स्नातक (शिक्षण विषय में) कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्ष बैचलर इन एजुकेशन (बी। एड।) या।
  • इस संबंध में समय-समय पर जारी किए गए NCTE (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक (शिक्षण विषय में) और 1-वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (B.Ed.)। या सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल का बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (B.EI.Ed.) या सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 साल का बीए / B.Sc. या BAEd./B.Sc.Ed। या स्नातक (शिक्षण विषय में) कम से कम 50% अंकों के साथ और 1 वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में उत्तीर्ण होना, इस उद्देश्य के लिए एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार उपयुक्त सरकार द्वारा आयोजित किया जाना है। हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में शिक्षण में प्रवीणता
  • पीजीटी(PGT) – संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय महाविद्यालय शिक्षा का दो साल का एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम; या संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और बी.एड. या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री। हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में शिक्षण में प्रवीणता।

आयुसीमा

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 65 साल के मध्य होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 01 फरवरी, 2021
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 15 फरवरी, 2021

वेतनमास

  • पीआरटी(PRT) – 21250 रूपये।
  • टीजीटी(TGT) – 26250 रूपये।
  • पीजीटी(PGT) – 27500 रूपये।

चयन प्रक्रिया

  • योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।