मिलिट्री स्कूल (Military School) में एलडीसी और चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 24 फरवरी, 2021

Rashtriya Military School Recruitment 2021 : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर ने लोअर डिवीजन क्लर्क, लैब अटेंडेंट, चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन, टेबल वेटर आदि पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। इन पदों के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 24 फरवरी, 2021 तक कर सकते है। इस वैकेन्सी के लिए अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rashtriyamilitaryschools.edu.in पर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

पद का नामपदों की संख्या
लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC)03
लैंब अटेंडेंट (Lab Attendant)01
चपरासी02
माली01
चौकीदार03
सफाईवाला04
वाशरमैन01
टेबल वेटर01
कुल16

शैक्षणिक योग्यता

  • लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC)- कैडिडेट्स 12वी पास होना चाहिए। कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आती हो।
  • लैब अटेंडेंट, चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन और टेबल वेटर- पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए।

आयुसीमा

  • लैब अटेंडेंट – इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • क्लर्क, चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन और टेबल वेटर– इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के मध्य होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि – 24 फरवरी, 2021
  • लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – 21 मार्च, 2021

सैलेरी

  • लोअर डिवीजन क्लर्क(LDC)- पे लेवल-2 मैट्रिस 19900/- 63200/- रूपये।
  • लैब अटेंडेंट, चपरासी, माली, चौकीदार, सफाईवाला, वाशरमैन और टेबल वेटर- पे लेवल-1 मैट्रिस 18000/- 56900/- रूपये।

आवेदन कैसे करे

  • इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाये।
  • ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
  • आवेदन फाॅर्म को भरकर निम्न पत्ते पर भेजे-
    • The Principle,
      Rashtriya Military School Bengaluru,
      Bengaluru – 560025

मिलिट्री स्कूल के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे