राजस्थान कांस्टेबल के 5000 पदाें पर भर्ती

परीक्षा मार्च तक हाेगी

पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 5000 पदाें के लिए विज्ञप्ति जारी की है। आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे और परीक्षा ऑफलाइन हाेगी। आवेदन 30 दिन तक भरे जाएंगे। इसके बाद लिंक बंद हाे जाएगा। परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च माह में हाेगी। पुलिस रिक्रूटमेंट सेल की आईजी प्रशाखा माथुर ने बताया कि अभ्यर्थियाें के लिए एक जनवरी 2020 से आयु की गणना की जाएगी।

पोस्ट का नाम, पदों की संख्या

पोस्ट का नाम
कांस्टेबल और सहायक निरीक्षक(SI)
पदों की संख्या
5000

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं/10वीं (SSC)/12th(HSC) पास हुआ हो।
  • उम्मीदवार के पास ड्राईवर लाईसेन्स और कम से कम एक साल नौलेंज होना चाहिए।

आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)

  • कांस्टेबल के लिए 18 से 23 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
  • कांस्टेबल ड्राईवर के लिए 18 से 26 वर्ष के तक

आयुसीमा में छूट

  • इन पदों के लिए आरक्षित वर्ग पुरूष और सामान्य महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
  • आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
  • एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु – 400 रूपये
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सहरिया आवेदक हेतु – 350 रूपये
  • सामान्य आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आर्थिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है – 350 रूपये

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता और क्षमता
  • चिकित्सक जाँच
  • दस्तावेज सत्यापन
  • योग्यता सूची

पे स्केल

  • 14600/- प्रत्येक महिने , 2साल प्रोविजनल पीरिड़ में दी जायेगी
  • 2 साल के बादमें 7th कमींशन और पोस्ट पे स्केल दी जायेगी।

आवेदन कैसे करें

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें