बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 350 पदों पर भर्ती

31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल II और स्केल III के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां जेनरलिस्ट ऑफिसर, नेटवर्क एंड सिक्यूरिटी एडमिनिस्ट्रेटर्स, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर्स (MSSQL/Oracle), सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर्स (Windows/VM), प्रोडक्शन सपोर्ट (UNIX), ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर और बिजनेस एनालिस्ट जैसे 350 पदों के लिए होंगी।

जेनरलिस्ट ऑफिसर पद और पदों की संख्या

पद
जेनरलिस्ट ऑफिसर II
पदों की संख्या
200 ( अनारक्षित- 81, ओबीसी- 54, एससी-30, एसटी- 15, EWS- 20 )

पद
जेनरलिस्ट ऑफिसर III
पदों की संख्या
100 ( अनारक्षित- 41, ओबीसी- 27, एससी-15, एसटी- 075, EWS- 10 )

आईटी विभाग में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद और पदों की संख्या

पद का नाम और पदों की संख्या
नेटवर्क एंड सिक्यूरिटी एडमिनिस्ट्रेटर्स – 11
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर्स (MSSQL/Oracle) – 04
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर्स (MSSQL/Oracle) – 14
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर्स (UNIX) – 07
प्रोडक्शन सपोर्ट इंजीनियर – 07
प्रोडक्शन सपोर्ट इंजीनियर – 05
प्रोडक्शन सपोर्ट इंजीनियर – 02

आयुसीमा (1 अप्रैल 2019)

  • जेनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II- 20 से 35 साल
  • जेनरलिस्ट ऑफिसर स्केल II- 20 से 35 साल

आयुसीमा में छूट

  • एससी/एसटी(SC/ST) – 5 साल
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 3 साल
  • दिव्यांग – 10 साल
  • पूर्व सैनिक -5 साल
  • 01/01/80 से 31/12/89 के बीच जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी – 5 साल

आवेदन शुल्क

  • एससी/एसटी (SC/ST) – 100+18 (जीएसटी)= 118 रु
  • अनारक्षित/EWS/ओबीसी – 1000+180 (जीएसटी)= 1180 रु
  • दिव्यांग – कोई शुल्क नहीं

पे स्केल

  • पे स्केल-II के लिए स्केल ऑफ पे- 31,705-1145/1-32850-1310/10-45950
  • पे स्केल-III के लिए स्केल ऑफ पे- 42,020-1310/5-48570-1460/2-51490

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • जेनरलिस्ट ऑफिसर्स स्केल ll और lll के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2019
  • आईटी विभाग में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (स्केल-ll) के विभिन्न पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2019

ऑफिशियल वेबसाइड

  • जेनरलिस्ट ऑफिसर पद की भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक करें
  • आईटी विभाग में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक करें
  • ऑफिशियल वेबसाइड के लिए यहाँ पर क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें