RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की 5 भर्ती परीक्षाओं की डेट्स और डिटेल्स

परीक्षाएं नवंबर और दिसम्बर में जयपुर और अजमेर मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पांच भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं नवंबर और दिसम्बर में जयपुर और अजमेर मुख्यालय पर कराई जाएंगी।

हाल ही साक्षात्कार और सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज अधिकारी परीक्षा स्थगित करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पांच भर्ती परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी है। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं नवंबर और दिसम्बर में जयपुर और अजमेर मुख्यालय पर कराई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PRSC सहित अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार समय पर कराने का आग्रह किया था।

भर्ती-पदों की संख्या (आयोग के अनुसार)

1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथि
फिजियोथैरेपिस्ट स्क्रीनिंग परीक्षा – 20182823 नवंबर
2. कृषि
परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथि
कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा – 20208724 नवंबर
3. कारखाना और बाॅयलर्स
परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथि
निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा 20200225 नवंबर
4. संस्कृत शिक्षा विभाग
परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथिविषय
प्राध्यापक (विद्यालय) परीक्षा 20202214 से 18 दिंसबरविषय – राजनीति विज्ञान,
गणित, धर्मशास्त्र,
ज्योतिष शास्त्र,
यजुर्वेद,
अर्थशास्त्र,
सामान्य दर्शन,
जैन दर्शन,
न्याय दर्शन
5. कृषि विभाग
परीक्षा का नामपदों की संख्यापरीक्षा तिथि
सहायक कृषि सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा – 20201121 दिंसबर

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।