BPSC ने इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 315 पदों के लिए आवेदन जारी

आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर, 2020

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ बिहार के अंतर्गत आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 315 पदों पर नियमित भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2020 निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएस/बीएससी इंजीनियरिंग
  • एमई/एमटेक अथवा इंटीग्रेटेड एमटेक जिसमें से किसी भी एक डिग्री में प्रथम श्रेणी से पास हो।
  • डिस्टेंस मोड या ओपन यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा मान्य नहीं होगा।

आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 01 अगस्त 2020 को न्यूनतम उम्र सीमा 22 साल होनी चाहिए।
  • इसके लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई। लेकिन सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल तय की गई है।

वेतनमान

लेवल -10 के मुताबिक 57,700 रुपए प्रति माह वेतन के रूप में दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य कोटि के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
  • एससी, एसटी, दिव्यांग व बिहार राज्य की स्थाई निवासी एवं महिला उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आखिरी तारीख तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।