RSPCB ने जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का आंसर की(Answer Key) जारी

राजस्थान जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2021 को किया गया था।

RSPCB JSO and JEE Answer Key 2020 : राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(RSPCB) ने जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का की आंसर कुंजी(Answer Key) जारी कर दी है। जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर और जूनियर एनवायरनमेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ और प्रश्नपत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार, आरएसपीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rpcb.onlinerecruit.in पर ऑनलाइन जाकर अपनी आंसर की और प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकते है।

27 फरवरी, 2021 को हुई थी परीक्षा

राजस्थान जेएसओ और जेईई की भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया गया था। जेएसओ और जेईई भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले 21 फरवरी को होना था जिसे बाद में बदलकर 27 फरवरी, 2021 कर दिया गया था। आरएसपीसीबी जेएसओ और जेईई भर्ती 2020 के तहत कुल 114 पदों को भरा जाना है। जिनमें से जेएसओ के 28 और जेईई 86 पदों को भरा जाना है।

आंसर की कैसे चेक करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।