
रीट क्या होता है, क्यों जरूरी है और तैयारी कैसे करे
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा है। रीट का फुल फाॅर्म “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा”(Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)। रीट परीक्षा पास करने के बाद में आप सरकारी अध्यापक के लिए अप्लाई कर सकते है। रीट को लेवल-। तथा लेवल-।। में विभाजित किया गया है। यह सटिर्फिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। रीट की परीक्षा राजस्थान लोग सेवा आयोग( Rajasthan Public Service Commission) ही करवाता है । कभी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी करवाता है। यह भी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित है।