संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है। कैंडिडेट्स का भूविज्ञानी, भू भौतिक विज्ञानी और केमिस्ट में ‘ग्रुप ए’ पोस्ट के लिए और जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट की ग्रुप ‘बी’ पोस्ट के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट (UPSC Combined Geo-Scientist and Geologist) की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाती है। इस पोस्ट में संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी(CGGE) की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।
यूपीएससी – संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी(CGGE) द्वारा भरे जाने वाले पद
इस परीक्षा को दो मुख्य श्रेणी में विभाजित किया गया है- श्रेणी I और श्रेणी II, श्रेणी I में भूवैज्ञानिक, भूभौतिकविद और रसायनज्ञ आते है और श्रेणी।। में कनिष्ठ जलभूविज्ञानी।
- भूवैज्ञानिक
- भूभौतिकविद
- रसायनज्ञ
- कनिष्ठ जलभूविज्ञानी।
यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी(CGGE) भर्ती पात्रता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- भारतीय भू – वैज्ञानिक सर्वेक्षण में भू – विज्ञानी, ग्रुप क के लिए
- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से भूवैज्ञानिक विज्ञान, भूविज्ञान, अनुप्रयुक्त विज्ञान, भू अन्वेषण, खनिज अन्वेषण, इंजीनियरी भूविज्ञान, समुद्री भूविज्ञान, पृथ्वी विज्ञान, संसाधन प्रबंधन, सागर विज्ञान और तटीय क्षेत्र अध्ययन, पेट्रोलियम भू – विज्ञान, पेट्रोलियम अन्वेषण, भुरसायन, भू – वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी अथवा भू – भौतिक प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से भौतिकी, अनुप्रयुक्त भौतिकी, गणवेषण भूभौतिकी, अनुप्रयुक्त भूविज्ञान, समुद्री भूभौतिकी या अनुप्रयुक्त भूभौतिकी (तकनीक) में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।
- केमिस्ट्री, एप्लाइड केमिस्ट्री या एनॉलॉटिकल केमिस्ट्री से एमएससी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- केंद्रीय भूजल बोर्ड में कनिष्ठ जल भूविज्ञानी (वैज्ञानिक ख) ग्रुप क के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भू विज्ञान, प्रयुक्त भू विज्ञान या समुद्र भू विज्ञान में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
- जल – भू – विज्ञान में मास्टर किये उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।
- अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
- पीडीब्ल्यू- 10 साल
- जम्मू एंड कश्मीर कैंडिडेट- 5 साल
- रक्षा सेवा कार्मिक- 3 साल
- ईसीओएस/ एसएससीओएस- 5 साल।
चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद में उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और इसमें दो पेपर वाले वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में सुरक्षित अंकों को अंतिम योग्यता तय करने के लिए के लास्ट में आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। चयन की प्रक्रिया निम्न प्रक्रार से होती है-
- प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा(Main Examination)
- साक्षात्कार(Interview)।
आवेदन शुल्क
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होता है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होता है।
- आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।
यूपीएससी संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी परीक्षा आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद यूपीएससी विभिन्न ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा के पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने महत्वपूर्ण निर्देश का पेज खुलेगा, आपको इन सभी निर्देश को अच्छे से पढ़ना है।
- निर्देश पढ़ने के बाद सबसे नीचे येस बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन पूरा करना है।
- पार्ट-2 में पूछी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भूविज्ञानी(CGGE) परीक्षा की तैयारी कैसे करे
1. पुराने पेपर और सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का अध्ययन करे
- किसी भी एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च जरूर करें l पहले जानें की सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए है l फिर पुराने पेपर्स देख कर यह जानने की कोशिश करें की
- किस चैप्टर से सवाल ज़रूर पूछे गए
- किस चैप्टर से सबसे ज़्यादा सवाल पूछे गए
- किस चैप्टर से सबसे कम सवाल पूछे गए
- किस चैप्टर से सरल सवाल आये और किस चैप्टर से कठिन।
- इस पूरी एनालिसिस के बाद आपको समझ आ जाएगा कि कौन सा चैप्टर (और कौन सा टॉपिक) एग्जाम के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है l आपको यह भी समझ आ जाएगा कि कौन सा चैप्टर आप आसानी से तैयार कर सकते हैं
2. टाइम टेबल सेट करें
- सिलेबस और पुराने पेपर्स की एनालिसिस के बाद चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता सेट करें और एक टाइम टेबल भी बनाए l हो सकता है कोई चैप्टर तैयार करते वक़्त 10 – 15 मिनट कम या ज्यादा समय लग सकता हैं, इसलिए टाइम टेबल बनाते वक़्त हर चैप्टर या टॉपिक के लिए कुछ समय का मार्जिन ले l
- एक बार टाइम टेबल बनाने के बाद उसमें किसी भी तरह के बदलाव से बचे l अगर आप बार-बार टाइम टेबल बदलेंगे तो आप टाइम टेबल ही बदलते रह जाएंगे और आपकी तैयारी नहीं हो पाएगी या हो भी पाएगी तो बहुत कम l इसलिए जो भी टाइम टेबल बनाए एक बार में बनाए और उसका सख्ती से पालन करें l एक चैप्टर को तय समय के अंदर या उससे पहले तैयार करने की कोशिश करें l
3. पॉइंट्स बनाकर पढ़े
- जब भी आप पढ़ाई करें तो पॉइंट्स बनाकर पढ़े l पॉइंट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपको रिवीज़न करने में बहुत आसानी रहती है खासकर उस समय जब एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ घंटो का समय बचा हो l
- सब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर देते समय अगर आपको मत्वपूर्ण पॉइंट्स याद होंगे तो आप आसानी से बड़ा उत्तर दे सकते हैं l इसलिए प्रश्नो के उत्तरों को हमेशा पॉइंट्स बनाकर पढ़ना अथवा याद करना चाहिए l
4. पढ़ाई के बीच ज़्यादा ब्रेक न लें और अगर बोर हों तो ग्रुप स्टडी करें
- अक्सर आपने लोगों से सुना होगा की पढ़ाई के बीच ज़रूर लेना चाहिए यह बात तभी तक सही है जब आपके पास समय बहुत ज़्यादा हो और सिलेबस बहुत कम l जब आपके पास बहुत कम समय हो तो आपको पढ़ाई के बीच ब्रेक लेने से बचना चाहिए l अगर आप पढ़ाई के बीच में बार – बार ब्रेक लेंगे तो आपकी एकाग्रता भंग होगी l
- ग्रुप स्टडी शुरू होने से पहले आपके पास पूरा प्लान होना चाहिए की आप तय समय में कितने टॉपिक्स पढ़ेंगे l प्लान बनाकर कंबाइंड या ग्रुप स्टडी करने का सबसे ज़्यादा फायदा होता है l
ये पढ़ाई की कुछ ऐसी टिप्स हैं जिनके द्वारा आप कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा पढ़ाई कर सकते हैं और अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं l
यूपीएससी भू-वैज्ञानिक 2020 (संयुक्त भू-वैज्ञानिक और भू विज्ञानी) की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।
संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी
सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।