दिवसमईसम सामयिकी

17 मई : विश्व दूरसंसार दिवस

विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को मनाया जाता है। यह दिन 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय  दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में विश्व दूरसंचार दिवस (World Telecom Day)के रूप में जाना जाता था। वर्ष1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान इसे घोषित किया गया। इस दिन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिए है।

 आधुनिक युग में फोन, मोबाइल और इंटरनेट लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं। इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है। आज यह इंसान के व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन में पूरी तरह प्रवेश कर चुका है। पहले जहाँ किसी से संपर्क साधने के लिए लोगों को काफी कोशिशें करनी पड़ती थी, वहीं आज मोबाइल और इंटरनेट ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है। व्यक्ति कुछ ही सेकेंड में बेहद असानी से दोस्तों, परिवार से संपर्क कर सकता है।

अन्य महिनों के महत्त्वपूर्ण दिवसों के बारे में जानकारी

Related Articles

error: Content is protected !!