सीडीएस(CDS) परीक्षा सलेब्स और पैटर्न

सीडीएस(CDS) – कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (Combined Defence Services) संयुक्त रक्षा सेवाएँ की परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में से किसी भी एक में नौकरी प्राप्त कर सकता है। जल सेना, वायु सेना व थल सेना भारतीय सुरक्षा बल के अभिन्न अंग हैं। सीडीएस(CDS) की परीक्षा के द्वारा आप भारतीय सेना में अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। सीडीएस(CDS) में आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है और फिर उसके बाद आपको इंटरव्यू में शामिल होना होता है। इस आर्टिकल में सीडीएस परीक्षा पैटर्न और सलेब्स की सम्पूर्ण जानकारीआपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी।

अभ्यर्थियों को ध्यान रखना चाहिए कि IMA (भारतीय सैन्य अकादमी), INA (भारतीय नौसेना अकादमी) और IAFA (भारतीय वायुसेना अकादमी) के सीडीएस परीक्षा पैटर्न समान हैं और OTA (अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी) के सीडीएस परीक्षा पैटर्न में मामूली बदलाव आया है।

सीडीएस(CDS) परीक्षा की तैयारी कैसे करे

जल सेना, वायु सेना व थल सेना के लिए सीडीएस(CDS) परीक्षा पैटर्न

सीडीएस परीक्षा के अन्तर्गत यूपीएससी तीनो अंग जल सेना, वायु सेना व थल सेना की परीक्षा आयोजित करवाता है। यहाँ तीनो भारतीय सुरक्षा बल के अंको की परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जो निम्न प्रकार से है-

पेपरप्रश्नों की संख्यासमय अवधिकुल माॅर्क्स
अंग्रेजी1202 घण्टा100
सामान्य ज्ञान1202 घण्टा100
प्राथमिक गणित1202 घण्टा100
कुल3606 घण्टा300
अधिकारीप्रशिक्षणअकादमी ( OTA) के लिए सीडीएस परीक्षा पैटर्न
पेपरप्रश्नों की संख्यासमय अवधिकुल माॅर्क्स
अंग्रेजी1202 घण्टा100
सामान्य ज्ञान1202 घण्टा100
कुल2404 घण्टा200
जल सेना, वायु सेना व थल सेना के लिए सीडीएस(CDS) परीक्षा सलेब्स

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) की परीक्षा में भारतीय सैन्य अकैडमी, भारतीय नौसेना अकैडमी, वायुसेना अकैडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में भर्ती होती है। इसमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और बुनियादी गणित के सवाल पूछे जाते हैं।

  • अंग्रेजी
    • इंग्लिश में विलोम और पर्यायवाची
    • वाक्यों को सही क्रम में लिखना
    • रिक्त स्थानों को भरना
    • पद्य पढ़कर जवाब देना
    • विराम चिह्न
    • गलती पकड़ना
    • वाक्य पूरा करना
    • उच्चारण, कहावत एवं लोककथा
    • पार्ट्स ऑफ स्पीच
    • दिए गए 3-4 शब्दों में अलग शब्द चुनना आदि से संबंधित सवाल।
  • सामान्य ज्ञान
    • सामान्य ज्ञान में समसामयिकी घटनाओं के अलावा विज्ञान के बुनियादी सवाल पूछे जाते हैं। इसमें भारत के इतिहास और भूगोल से जुड़े सवाल भी आएंगे।
  • प्रारंभिक गणित
    • अंकगणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति और सांख्यिकी से जड़े सवाल आएंगे।
    • अंकगणित: नंबर सिस्टम जैसे प्राकृतिक संख्या, पूर्णांक, परिमेय संख्या और वास्तविक संख्या। जोड़, घटाव, गुणा, भाग, वर्गमूल, दशमलव, भिन्न के बुनियादी सवाल। एकिक नियम, समय और दूरी, समय और कार्य, प्रतिशतता, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, अनुपात एवं समानुपात, चर-अचर, प्रारंभिक संख्या सिद्धांत-भाग का ऐल्गोरिद्म। अभाज्य और संयुक्त संख्या। 2,3,4,5,9 और 11 विभाज्यता की जांच। गुणनखंड प्रमोय। लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्त्य के ऐल्गोरिद्म, आधार 10 का लघुगणक, लघुगणनक का नियम, लघुगणक सारणी का प्रयोग।
    • बीजगणित: बुनियादी संक्रिया, साधारण गुणनखंड, शेष प्रमेय, बहुपदों के म.स. और ल.स. का सिद्धांत, द्विघातीय समीकरणों का हल, मूल एवं गुणक के बीच संबंध और अन्य सवाल।
    • त्रिकोणमिति: Sine x, cosine x, Tangent x जहां 0 ≤x ≤90
      • sin x, cos x और tan x का मूल्य जब x = 0, 30, 45, 60 और 90
      • त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएं
      • त्रिकोणमितीय सारणियों का इस्तेमाल
      • ऊंचाई और दूरी के सामान्य प्रश्न
    • ज्यामिति: रेखा एवं कोण, समतल और समतल और चित्र,
      • (i) किसी बिंदु पर कोणों के गुण,
      • (ii) समानांतर रेखाएं
      • (iii) किसी त्रिभुज की भुजाएं और कोण
      • (iv) त्रिभुजों की सर्वांगसमता
      • (v) समरूप त्रिभुज
      • (vi) माध्यिका और शीर्षलंबों का सम्मिलन
      • (vii) समानांतर चतुर्भुज, आयत एवं वर्ग के कोण, भुजा और विकर्ण के गुण
      • (viii) वृत्त एवं स्पर्श रेखा और विभाजक रेखा समेत इसके गुण पर प्रमेय।
    • क्षेत्रमिति: वर्ग, आयत समानांतर चतुर्भुज, त्रिभुज और वृत्त का क्षेत्रफल। घन, घनाभ, शंकु, बेलन और गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल, संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन।
    • सांख्यिकी: सांख्यिकीय आंकड़ों का संग्रहण एवं सारणीकरण, ग्राफीय प्रस्तुतीकरण, आयतचित्र, बारंबारता, माध्य, मध्यिका और बहुलक।

सीडीएस(CDS) परीक्षा का सलेब्स और परीक्षा पैटर्न देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।