आईईएस(IES) परीक्षा के लिए सलेब्स और परीक्षा पैटर्न

आईईएस IES का पूरा नाम indian engineering service होता है । आईईएस देश के टॉप  परीक्षाओं में से एक है । यह परीक्षा UPSC द्वारा कराया जाता है। यह  IAS की परीक्षा की तरह ही लगभग होता है । परन्तु फर्क इतना होता है कि आईएएस की परीक्षा  किसी भी विषय से ग्रेजुएट होने वाला छात्र दे सकता है। आईईएस में केवल B tech का छात्र ही दे सकता है। सबसे जरुरी बात ये पेपर अंग्रेजी में होता है। आईईएस की परीक्षा पास करने वाले देश के सर्वोच्च इंजीनियर होते है । वे देश के विकास में अहम योगदान देते है। इस पोस्ट के माध्यम से परीक्षा पैटर्न और सलेब्स की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगें-

आईईएस (IES) परीक्षा पैटर्न

आईएएस(IAS) ऑफिसर कैसे बनते है

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा के सभी चरणों में पात्रता मानदंड और प्रवेश को पूरा करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र और तैयारी शुरू करने से पहले IES परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी की जाँच करें। परीक्षा निम्नलिखित योजना के अनुसार आयोजित की जाएगी:

  • स्टेज- I: मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक / स्टेज- I) परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है। यह पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है।
  • स्टेज- II: इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य / स्टेज- II) परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद में आप साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • स्टेज- ।।।ः इसमें आपका साक्षात्कार लिया जाता है।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए पैटर्न

यह प्रारंभिक परीक्षा का पहला पेपर होता है। जो सभी ट्रेडों में समान होता है अर्थात इस पेपर को सभी को देना पड़ता है। यह पेपर 200 अंको का एवं 2 घंटो का होता है।इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है । इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.33 अंक का होता है। अर्थात यदि एक गलत उत्तर पर 0.33 (1/3)अंक काट लिया जाता है।

आईएएस(IAS) ऑफिसर कैसे बनते है

यह प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा पेपर है।  जो ट्रेड से संबंधित है । इसमें ट्रेड से प्रश्न आते है। जैसे-  सिविल इंजीनियरिंग वालो को सिविल से प्रश्न आते है । सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार वालो के प्रश्न आते है । उनके ब्राँच ( trade) से सम्बंधित होता है।

पेपरविषयमाॅर्क्ससमय
पेपर-।सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता2002 घण्टा
पेपर-।।इंजीनियरिंग (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार)3003 घण्टा
कुल माॅर्क्स5005 घण्टा

आईईएस(IES) ऑफिसर कैसे बने

मुख्य परीक्षा के लिए पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा का एग्जाम देना होता है । यह एग्जाम लिखित होता है अर्थात इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं होता है। यह पेपर वर्णनात्मक प्रकार का होता है। इसमें दिए गए प्रश्न का उत्तर निर्धारित शब्दो में लिखना होता है। इसमें कुल 2 पेपर होता है । जो अपने अपने ट्रेड से रिलेटिव होती है । प्रत्येक पेपर 300 अंको का होता है । प्रत्येक पेपर 3 घण्टे का होता है। इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होता है ।

पेपरविषयमाॅर्क्ससमय
पेपर-। इंजीनियरिंग (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार 3003 घण्टा
पेपर-।।इंजीनियरिंग (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार)3003 घण्टा
कुल माॅर्क्स6006 घण्टा
साक्षात्कार

मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद आपको साक्षात्कार ( personality test) को भी पास करना होता है । यह कुल 200 अंको का होता है । इसमें पर्सनालिटी देखते है।  और  कठिन सवाल पूछते है ।जिसका जवाब बड़ी चतुराई  से देना होता है । ऐसे ही तमाम सवाल पूछते है जिसमे कई लोग होते है जो आपसे प्रश्न करते है । इस तरह अगर आप साक्षात्कार में पास कर जाते है तो आप आईईएस का एग्जाम भी पास कर लेते है ।

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सलेब्स

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।