KVS प्राइमरी टीचर(PRT) के पदों के लिए नोटिफिकेशन

केन्द्रीय विद्यालय संस्थान(Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के पदों पर टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से सीधी भर्ती की जायेगी। केवीएस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्य शामिल हैं। उम्मीदवारों को केवीएस वेबसाइट के माध्यम से केवीएस शिक्षक ऑनलाइन फॉर्म 2020 को भरना पड़ेगा। कोई अन्य साधन / आवेदन जमा करने का तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पद का नाम, पदों की संख्या

संस्था का नाम (Organization Name)
केन्द्रीय विद्यालय संस्थान (KVS)
पोस्ट का नाम
प्राइमरी अध्यापक(PRT)
पदों की संख्या
जल्दी अपडेट कर दी जायेगी
जाॅब की लोकेशन
भारत में

शैक्षणिक योग्यता

  • 10 + 2 इंटरमीडिएट 50% अंकों के साथ पास किया हो।
  • प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा( ETT/D.EI.Ed./JBT/D.Ed.)।
  • CTET परीक्षा उत्तीर्ण

आयुसीमा

  • न्यूनतम आयु -18 साल
  • अधिकतम आयु -30 साल

आयुसीमा में छूट

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति – 5 साल।
  • पिछड़ा वर्ग के महिला – 3 साल।
  • महिला वर्ग– 10 साल।

आवेदन शुल्क

  • ऑनलाइन आवेदन में उपलब्ध निर्धारित लिंक के माध्यम से प्रतियोगियों को ऑनलाइन मोड से अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क -1000 / रूपये।
  • ST/SC/PH/Ex-servicemen वर्ग के परीर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।

पे-स्केल

  • KVS प्राइमरी अध्यापक के लिए पे-स्केल- 35400/-112400/रूपये।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू राउंड 60 मार्क्स का होगा।
  • अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होगी।
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का वेटेज 85:15 होगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑफिशियल  वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  • ऑफिशियल  वेबसाइट  https://kvsangathan.nic.in/  पर लॉग ऑन करें।
  • नोटिफिकेशन देखने के लिए के यहाँ क्लिंक करे।
  • अब आपको मेनू से “ऑनलाइन फाॅर्म ” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया करने के लिए आपको SSOID / उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आप पहले से रजिस्ट्रर है तो लोगिन करे या फिर आप नये है तो रजिस्ट्रर करे।
  • सभी विवरण को ध्यान से पढ़े और जो जरूरत विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और फॉर्म जमा करें।
  • भविष्य के उपयोग के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

KVS प्राइमरी टीचर परीक्षा के सलेब्स देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें