रेलवे में जूनियर और सीनियर क्लर्क की भर्ती-2020

20 दिसम्बर, 2019 से आवेदन शुरू

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने जूनियर और सीनियर क्लर्क के 251 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें जूनियर क्लर्क के 171 और सीनियर क्लर्क के 80 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर से शुरू होगी। पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2020 है। कैंडिडेट को कोई आवेदन फीस नहीं जमा करनी होगी। आवेदन करने के लिए रेलवे की ऑफिशयल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर आवेदन कर करें।

पद का नाम और खाली पदों की संख्या और आयुसीमा 

पोस्ट का नाम
जूनियर क्लर्क
पद संख्या
171
आयुसीमा 
अधिकतम आयु- 42 साल
पोस्ट का नाम
सीनियर क्लर्क
पद संख्या
80
आयुसीमा 
अधिकतम आयु- 42 साल

आयुसीमा में छूट

  • OBC को अधिकत्तम 3 साल की छूट
  • SC/ST को अधिकत्तम 5 साल की छूट

योग्यता

  • जूनियर क्लर्क – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 
  • सीनियर क्लर्क – उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन की तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 20 दिसंबर 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2020

आवेदन फीस

  • आवेदन फीस नहीं देनी होगी।

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
  • टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा।
  • टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मदवार को RRB रिक्रूटमेंट पोर्टल www.rrccr.com पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए साइट के ओपन होने के बाद उन्हें “RRB Recruitment 2019” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा, जहां आपको दाईं तरफ Links कैटेगरी में “New Registration” बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आप  “Candidate Registration” पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां मांगी गई जानकारी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप मनचाही पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण  ऑफिसियल साईट

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें