बी.एड क्या होता है, क्यों जरूरी है और तैयारी कैसे करे

अगर आप भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में सरकारी/प्राइवेट(गैर सरकारी) अध्यापक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बी.एड(B.Ed) कोर्स करना पङेगा। बीएड एक अध्यापक पात्रता परीक्षा होती हैं,जिसको आप पास करने के बाद अध्यापन का कार्य करा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप ततृीय श्रेणी अध्यापक से लेकर प्रथम श्रेणी अध्यापक बन सकते हैं। और सरकारी अध्यापक के लिए आप परीक्षा भी दे सकते हैं।

3rd ग्रेड अध्यापक के 31,000 पदों पर भर्ती-2020

जो विद्यार्थी 3rd-ग्रेड अध्यापक पद की तैयारी कर रहे है। उनके लिए खुशखबरी है कि राजस्थान सरकार ने 31 हजार प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। जो छात्र कड़ी मेहनत कर रहे हैं और कोचिंग सेंटरों पर अपना कीमती समय निवेश कर रहे हैं और स्वयं अध्ययन कर रहे हैं। उनके लिए इस अवसर को सुनहरा अवसर माना जाएगा।

1st ग्रेड का अध्यापक कैसे बने

इस पोस्ट में आपको एक शिक्षक बनने की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। शिक्षक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा को पास करना होगा।अब सवाल आता है की 12वीं किस सब्जेक्ट में पास करें ताकि स्कूल टीचर बन सकें। तो आप 10वीं पास करने के बाद वही सब्जेक्ट चुने जिसको आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हैं, आपको जिस सब्जेक्ट का व्याख्याता बनना है, वह सब्जेक्ट 11वीं क्लास में चुनना होता है। यदि आप आगे चलकर साइंस में फिजिक्स, मैथ्स और रसायन सब्जेक्ट (Physics, Maths, Chemistry Subject) स्कूल में पढ़ाना चाहते हों तो इसके लिए आपको 11वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट चुनना होगा।