UPSC केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

UPSC CAPF की परीक्षा 20 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है-

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल(Central Armed Police Forces) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल साइट www.upsc.gov.in पर जाकर भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

209 पदों पर होगी भर्ती

UPSC ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF) की परीक्षा 20 दिसंबर, 2020 को आयोजित कर कर रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से CAPF के 209 पदों पर भर्ती कर रहा है। पदों का विवरण निचे दिया गया है-

पद का नाम पदों की संख्या
बीएसएफ(BSF)78
सीआरपीएफ(CRPF)13
सीआईएसएफ(CISF)69
आईटीबीपी(ITBP)27
एसएसबी(SSB)22
कुल209
संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा से महत्वपूर्ण सूचनाएं

  • परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • बिना मास्क के परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं मिलेगी।
  • परीक्षा के दिन ट्रांसपेरेंट बोतल में हैंड सैनेटाइजर भी ला सकते है।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

सरकारी नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे।