यूपीएससी में ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर भर्ती

आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 मार्च, 2021

UPSC Lateral Entry Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ने ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर लेट्रल एंट्री के जरिए भर्ती का का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 30 पदों पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती के लिए सिर्फ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। इस भर्ती के लिए एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन नही कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च से पहले आवेदन करना होगा। इस वैकेन्सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

पदों का विवरण

संस्था का नामसंघ लोक सेवा आयोग
पद का नामज्वाइंट सेक्रेटरी
पद का नामडायरेक्टर

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता और पात्रता के लिए नोटिफिकेशन देखे।

आयुसीमा

  • ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल पद के लिए- आयु 40 साल से 55 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • डायरेक्टर लेवल पद के लिए- आयु 35 साल से 45 साल के मध्य रखी गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 05 फरवरी, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च, 2021
  • फाॅर्म का प्रिन्ट आउट निकालने की अन्तिम तिथि – 23 मार्च, 2021

वेतनमान

  • ज्वाइंट सेक्रेटरी लेवल पद के लिए- इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 2,21,000 रूपये की सैलेरी दी जायेगी।
  • डायरेक्टर लेवल पद के लिए- 7वें वेतन आयोग के अनुसार लगभग 1,82,000 रूपये सैलेरी दी जायेगी।

चयन प्रक्रिया

  • ज्वाइंट सेक्रेटरी और डायरेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
  • इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नही ली जायेगी।
  • आवेदको के द्वारा भेजे गए आवेदन को शाॅर्टलिस्ट कर साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।
  • साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

आवेदन कैसे करे

यूपीएससी(UPSC) परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे