आईएएस के लिए तैयारी कैसे करे

आईएएस संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है, और यह देश की एक कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा है। फिर भी लाखों युवा छात्र देश के कोने-कोने से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और एक आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं। यदि हम इस परीक्षा की प्रक्रिया व प्रकृति को देखें तो हम पायेंगे कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिये हमें चाहिये कि हम एक सटीक रणनीति और व्यवस्था के साथ तैयारी करें। सामान्यत: एक अभ्यर्थी यदि इस परीक्षा की तैयारी स्नातक स्तर से ही शुरू कर दें तो यह भी संभव है कि इस सेवा में जाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है, और अभ्यर्थी सफलता पूर्वक इस प्रतिष्ठित सेवा में अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं ।

आईएएस के लिए तैयारी कब शुरू करें

आईएएस की परीक्षा के लिए सलेब्स और परीक्षा पैटर्न

आईएएस के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कोई विशेष उम्र निर्धारित नहीं होती है। लेकिन ज्यादातर आईएएस उम्मीदवार 21 या 22 साल की आयु में स्नातक होने के बाद इस परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं। लेकिन, इनमें से कई एसे उम्मीदवार भी हैं जो बाद में नागरिक सेवा में शामिल होने के लिए प्रयास करते हैं और 26 या 28 साल बाद तैयारी शुरू करना चाहते हैं। और हम सभी ने ऐसे उम्मीदवारों को भी देखा है जिन्होंने 31 वर्ष की उम्र में परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। जब भी आईएएस की तैयारी करे। फुल कोन्फिटेन्ट और मन एकाग्र होना चाहिए।

आईएएस ऑफिसर की परीक्षा के लिए निम्न बिन्दुओं से अध्ययन करें, जो निम्न प्रकार हैं-

आईएफएस(IFS) ऑफिसर कैसे बने

अपना एक ही लक्ष्य बनाए और उसी पर फोक्स करें-
  • कई बार देखा जाता है की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कई तरह के आवेदन करते हैं। ये अच्छी बात है पर अपना लक्ष्य एक ही रखे आप क्या बनना चाहते हो वो आप चुन लो और उसी के अनुसार आप मेहनत करो तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे।
एकान्त व शुद्ध वातावरण चुने जहाँ आप टेन्सन फ्री होकर पढ़ाई कर सके-
  • किसी भी प्रकार की परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होने के लिए आपका पढाई का वातावरण शुद्ध व एकान्त होना जरुरी है। तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकोगे। इसके लिए मेरा यही सुझाव है कि अगर आपके नजदीक कोई लाइब्रेरी है तो वहाँ पढे़ या अपनी पढाई के लिए अलग कमरा होना चाहिए जहाँ पर आपकी परीक्षा से जुडी सामग्री रखी हुई होनी चाहिए।
समय-सारणी बनाये
  • अगर आप बिना समय सारणी के पढाई करते हो तो आपको पत्ता नहीं होता है कि आप कितना सलेब्स पूर्ण कर चुके हो और कितना करना है। समय सारणी से समय की भी बचत होती है और समय पर आप अपना पूर्ण सलेब्स भी कवर कर लेते हैं। प्लानिंग कर समय सारणी बनानी चाहिये। उसी के अनुरूप आप परीक्षा नजदीक आते ही पूर्ण तैयारी के साथ अपना सलेब्स भी पूर्ण कर पाते हैं। इस तरह आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकते हैं।
समय का सदुपयोग करें

आईआरएस(IRS) ऑफिसर कैसे बनें

  • किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण होने का खास तरीका ये ही है की आप अपने समय का सदुपयोग करें। अपने समय की किमत को समझने की कोशिश करें व अपना अधिकांश समय अपने अध्ययन में बिताये व फिजूल में समय खर्च करने से हमेशा बचने की कोशिश करे इससे आप अपनी पढाई की तरफ और अधिक ध्यान दे सकेगें।
कोचिंग ज्वाइन करें
  • देश में कई सारी आईएएस/आईपीएस की तैयारी के लिए कोचिंग हैं जो आप ज्वाइन कर सकते हैं | वहां पर आपको हर नई जानकारी/न्यूज़/सूचना आदि से अपडेट किया जाता है एवं आपको एक पढ़ने का माहोल भी मिलेगा | साथ ही साथ कई वर्षों के पेपर एवं स्टडी मटेरियल आदि आपको कोचिंग के द्वारा उपलब्ध कराएँ जाते हैं ।
इन्टरनेट से पढ़ाई कर सकते हैं
  • आज इन्टरनेट हर व्यक्ति के पास मोजूद है, तो बेहतर होगा कि आप उसका सही उपयोग अपने ज्ञान को बढ़ाने में करे एवं पिछले वर्षों के पेपर, जनरल नॉलेज, न्यूज़ आदि पढ़ते रहें ।
डेली न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें
  • यह एक सबसे बेहतरीन तरीका होता है अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए आप हिन्दी एवं इंग्लिश के कई सारे अखबार रोज पढ़ने की आदत डालें । हो सके तो किसी लाइब्रेरी ज्वाइन कर लें जहाँ पर आपको एक साथ सारे अख़बार पढ़ने को मिल जायेंगे।
सब्र और अपने आप में विश्वास रखें
  • कई लोग 5-6 परिक्षाओं में फैल होने पर हिम्मत हार जाते हैं व वो तैयारी करना छोड़ देते हैं। ये बहुत बुरी बात है व आपके द्वारा की गयी सबसे बड़ी गलती है। इसके लिए आप हमेशा सब्र रखें फैल होने पर हार ना माने बल्कि किस वजह से फैल हुए है वो कारण जान कर उसका समाधान निकालें। इससे आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं में उतीर्ण हो सकेंगे। असफलता से ही सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर होते हैं।
मेहनत व लगन से पढ़ाई करें-

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बनें

  • जब तक आप पूरी लगन से पढाई नहीं करते हैं, तब तक आपकी पढाई व्यर्थ है। आप पूरी लगन से पढाई करे या फिर पढाई ही ना करें तो अच्छा है, क्योंकि बिना लगन के आप पढ़ाई करते हैं तो आप प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिट में जगह नहीं बना पायेगें। प्रतियोगिता परीक्षा को पास ही नहीं करना होता है,जबकि आपको प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होती है। इसलिए आप पढाई करते वक्त ध्यान रखें की आपको पूरी मेहनत व लगन से पढाई करनी चाहिए।

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।