2nd ग्रेडअध्यापक/वरिष्ठ अध्यापक कैसे बने

आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे और क्यों ये क्षेत्र आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। छात्र को शिक्षा देने की प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। एक शिक्षक सिर्फ अपने शिष्य को शिक्षित नहीं करता बल्कि इसी माध्यम से देश और अपने समय की पीढ़ी को भी शिक्षित करता है। इसीलिए समाज में शिक्षण कार्य को बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। वरिष्ठ अध्यापक बनने के लिए क्या-2 योग्यता, तैयारी कैसे करें आदि विषयों की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेगें।

वरिष्ठ अध्यापक के बारे में संक्षिप्त जानकारी के लिये निम्नलिखित बिन्दु

Rajasthan Public Service Commission(RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ही ।।- ग्रेड अध्यापक के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है। यह आरपीएससी के शिक्षा विभाग से सम्बन्धित।

द्वितीय श्रेणी अध्यापक के लिए शैक्षिणिक योग्यताएँ

द्वितीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन के साथ बी.एड(B.Ed) की डिग्री भी होनी चाहिए। निम्न बिन्दुओं की सहायता से बतायेगें कि द्वितीय श्रेणी अध्यापक के लिए क्या-2 जरूरी होता है-

1. अपने फेवरेट विषय से 12वी पास करे :- अगर आपको एक विद्यालय में ।।- ग्रेड का अध्यापक बनना है, तो आपके अपने फेवरेट सब्जेक्ट या जिस भी सब्जेक्ट के आप अध्यापक बनना चाहते हैं। उस विषय का चयन आपको 11वीं कक्षा में एडमिशन के समय करना होता है। उस विषय से 12वीं अच्छे मार्क्स से पास करें।

2. ग्रेजुएशन पूरी करें फेवरेट विषय में :- जैसे ही आप अपनी 12वीं की पढाई पूरी कर लेते है, तो इसके बाद अब आपको जिस भी विषय के लिए विद्यालय में द्वितीय श्रेणी अध्यापक (School Teacher) बनना है। उसी विषय में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें।
3. ग्रेजुएशन के बाद में बी.एड(B.Ed) करे:- ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आप बी.एड कर सकते हैं । बी.एड करने के लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए । और बी.एड भी आप ग्रेजुएशन में चुने हुए सब्जेक्ट से कर सकते है।

।।-ग्रेड अध्यापक के लिए तैयारी कैसे करें

हम आपको द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा की तैयारी करने के लिए सम्पूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं और तैयारी किस प्रकार की जाये,कि आप द्वितीय श्रेणी अध्यापक में उत्तीर्ण हो सकें-

  • सही परीक्षा पाठ्यक्रम चुनेः-  द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए आपको एक अच्छे पाठ्यक्रम का चयन करना होता है। जिससे आप परीक्षा में आने वाले परीक्षा सलेब्स को आसानी से समझ सकें और आपको परीक्षा में प्रश्न पेपर हल करने में आसानी हो।
  • पढ़ने का तरीकाः- अभीष्ट परीक्षा हेतु आप अपनी योगयतानुसार पूरी तैयारी करें। उन महत्वपूर्ण प्रश्नों पर जो पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्रों से परिलक्षित हैं उनका अध्य्यन करते समय अधिक ध्यान देना चाहिए । इसका अर्थ यह नहीं है कि,आप केवल चुनिन्दा प्रश्नों और शॉर्टकट में विश्वास रखें।आपको यह ज्ञान होना चाहिए कि द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के पैटर्न और सलेब्स के अनुरूप तैयारी करें।
  • रिवीजन हेतु टाइम-टेबल बनाएँः- जो भी आपने पढ़ा है, उसका रिवीजन करने के लिए अपना टाइम-टेबल तय करें। ध्यान रहे किअच्छे अंक अर्जित करने हेतु रिवीजन आवश्यक है। यह रिवीजन परीक्षा तिथि के कम-से-कम 15 दिन पूर्व हो जाना चाहिए। जिससे आपके ऊपर प्रेशर भी नहीं आयेगा और फ्री दिमाग से परीक्षा दे पायेगें।
  • आपके बनाये नोट्स सरल होंः- आपके द्वारा बनाये गए नोट्स इस तरह से हों कि देखते ही संबन्धित विषय /टॉपिक के सम्बन्ध में सब कुछ ध्यान में आ जाये।स्वयं के बनाये हुए नोट्स जल्दी याद होते हैं।
  • किसी प्रश्न को पूछने में हिचकिचाएं नही:- यदि आपको कोई विषय- वस्तु समझ में नहीं आ रही है, तो आप उस पर अपने मित्रों, अध्यापको से चर्चा करें। उनसे पूछने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।
  • अंतिम समय में रिवीजन करने से दूर रहेः- बहुत से छात्र , परीक्षा हॉल में घुसने से पूर्व कुछ -न-कुछ पढ़ते या रिवीजन करते देखे जाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। आप डिप्रेशन या फ़ार्गेटफूलनेस (सब कुछ भूल जाना ) के शिकार हो सकते हैं। अगर आप ऐसा करते है तो आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है। आप परीक्षा में गलती करते हैं।
  • अच्छी तरह सोये और भोजन करेंः- बहुत से छात्र, परीक्षा के दिन न कुछ खाते हैं, न ही सोते हैं। सारी रात पढ़कर , दूसरे दिन परीक्षा देने जाते हैं। पूरी नींद एवं हल्का खाना दोनों ही ढ़ग से परीक्षा देने हेतु अति आवश्यक है। आप परीक्षा को अपने ऊपर हावी न होने दें। परीक्षा हेतु आप काफी समय से तैयारी कर रहे हैं, आपको बहुत सामान्य होकर परीक्षा देने जाना है। परीक्षा पूर्ण तरो-ताजगी से एवं तनाव रहित होकर देनी चाहिए।

।।- ग्रेड के अध्यापक को कितनी सैलेरी और सुविधा क्या-2 मिलती है।

  • ।।- ग्रेड के अध्यापक का मूल वेतन ( बेसिक पे और ग्रेड पे के साथ):- 5200-20200 Rs.।
  • सरकार की दरें और भत्ते भी मिलते हैं।
  • एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

द्वितीय श्रेणी अध्यापक की चयन प्रकिया कैसी होती है

  • लिखित परीक्षा।
  • कट ऑफ।
  • फाईल में मैरिट लिस्ट होती है।
  • लास्ट में आपके जरूरी कागजात(Documents verification) का वेरिफिकेशन होता है।

2nd ग्रेड अध्यापक की वर्तमान भर्ती (Current Vacancy) देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें