KVS पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) कैसे बने

हमारे देश में सरकारी नौकरी का एक अलग ही महत्व है। लेकिन जब अध्यापक बनने की बात आती है, तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि शिक्षक बनना अपने आप में एक गौरव की बात हैं। हमारे देश में शिक्षक को लोग बहुत सम्मान देते है। टीचर बनने के लक्ष्य को पूरा कैसे करें इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज की युवा पीढ़ी टीचर बनने के लिये बहुत अग्रसर होती जा रही है।

टीचिंग एग्जाम पास कर लेने के बाद में जॉब के अपार ऑप्शन है। वो चाहे प्राइवेट स्कूल में आवेदन करे, या सरकारी स्कूलों में या फिर अपना भी कोई कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से सरकारी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कैसे बने और इसके लिए तैयारी कैसे करें आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगें।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) बनने के लिए संक्षिप्त रूप से जानकारी

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) की भर्ती केन्द्रीय विद्यालय संस्थान( Kendriya Vidyalaya Sangathan) दिल्ली द्वारा आयोजित की जाती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( Central Board of Secondary Education ) इसकी स्थापना 3 नवबंर 1962 को हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत सरकार का एक शैक्षिक बोर्ड है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। यह बोर्ड सभी केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, और केंद्र सरकार से Approved निजी विद्यालयों को मान्यता प्रदान करता है।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) कैसे बने

कई लोगों का सपना टीचर बनने का होता है। हम ग्रेजुएशन और बीएड में तो आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं। परन्तु कई कोशिशों के बावजूद भी हम राज्य स्तरीय परीक्षाओं में असफल हो जाते हैं। सबसे पहले आपको इस समस्या को समझना होगा। कि आप परीक्षा क्यों नहीं उत्तीर्ण कर पा रहे हो। कई उम्मीदवार केवल ज्यादा से ज्यादा 2 बार इन परीक्षाओं में भाग लेते हैं। असफल होने के कारण वह अपना सारा आत्मविश्वास खो देते हैं। और अपने टीचर बनने के सपने को तोड़ देते हैं। ऐसा करना गलत है। यदि आप टीचर बनना चाहते है तो पहले अपने अंदर आत्मविश्वास लाए। टीचर बनने के सपने देखें और उन्हें पूरा करने की जी-तोड़ मेहनत करें। कोई भी काम कठिन नहीं होता बस उसे करने के लिए इच्छा-शक्ति चाहिए, इसलिए यहाँ पर आपको कुछ ऐसी टिप्स दी जा रही है, जिन्हें ध्यान पूर्वक पढ़कर आप अपने टीचर बनने के सपने से अपना करियर बना सकते हो।

एक शिक्षक का विद्यार्धी के जीवन में क्या महत्व है-

एक शिक्षक वो व्यक्ति होता है जो अपने विद्यार्थी को सबसे बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराने के द्वारा हरेक के भविष्य को आकार देता है। प्रत्येक विद्यार्थी की शिक्षा में एक शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक शिक्षक के पास बहुत सारे गुण होते हैं और वो अपने विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने में पूरी तरह से दक्ष होता है। एक शिक्षक बहुत समझदार होता है और अच्छे से जानता है कि विद्यार्थी का ध्यान पढ़ाई की ओर कैसे लगाना है।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएँ

1. अपने मनपसंद विषय से 12वीं पास करें :- अगर आपको KVS में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) बनना है, तो आप अपने मनपसंद विषय जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं, उसे अच्छे से पढ़ें और उसी विषय में 12वीं पास करें। विषय का चुनाव 11वीं कक्षा में किया जाता है और फिर उसी विषय़ से आप काॅलेज में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। और अच्छे मार्क्स से पास हों, ताकि आप किसी रेगुलर कॉलेज में अपनी आगे की पढाई पूरी कर सकें।

2. ग्रेजुएशन पूरी करे फेवरेट सब्जेक्ट में :- जैसे ही आप अपनी 12वीं की पढाई पूरी कर लेते हैं इसके बाद अब आपको जिस भी सब्जेक्ट के लिए विद्यालय टीचर बनना है उस सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करें और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

3. पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री पूरी करें :- जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री करनी होगी यानि जिस भी सब्जेक्ट को आपको पढाना है विद्यालय में एक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के तोर पर उस सब्जेक्ट में आपको स्पेशलाइजेशन (specialization) करना होगा जिसका मतलब ये है की आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो जायेंगे, जिसके बाद आप किसी भी विद्यालय में स्टूडेंट्स को आसानी से पढ़ा सकते हैं, ध्यान रहे मास्टर डिग्री में भी आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।

4. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद में बी.एड(B.Ed)/ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री करे:- जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाये उसके बादआप बी.एड कर सकते हैं । या फिर आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री भी कर सकते है। बी.एड करने के लिए आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी होनी चाहिए ।और बी.एड भी आप ग्रेजुएशन में चुने हुए सब्जेक्ट से कर सकते हैं। बी.एड में भी कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

5. हिंदी और अंग्रेजी मीडिया में शिक्षण में प्रवीणता।: आपको हिन्दी या फिर अंग्रेजी दोनों में से एक मीडियम में प्रवीण होना पङेगा, ताकि आप बच्चों को अच्छे से पढ़ा और समझा सको।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) की सैलेरी और सुविधाएँ

  • PGT का मूल वेतन ( बेसिक पे और ग्रेड पे के साथ):- 47600 /- to Rs. 01,42,400/- (Pay Level – 07)
  • सरकार की दरें और भत्ते भी मिलते हैं।
  • एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में वृद्धि होती रहती है।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) की चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा।
  • साक्षात्कार।
  • मैरिट लिस्ट ।
  • कागजातों की जाँच।

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर(PGT) के लिए परीक्षा पैटर्न और सलेब्स देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें