JNVS : नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th Admission test Session 2021-22- JNVS प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2021 को होगा।

Navodaya Vidyalaya 6th Class Admission Syllabus 2021– जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा सीबीएसई द्वारा तैयार पैटर्न के आधार पर लगती है। नवोदय विद्यालय में छठवी कक्षा में प्रवेश परीक्षा का सम्पूर्ण परीक्षा पैटर्न और सलेब्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। यह परीक्षा पूरे भारत में अलग-अलग 20 भाषाओं में आयोजित की जाती है। यह लिखित परीक्षा होती है। नवोदय विद्यालय में एडमिशन निःशुल्क होता है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश कैसे ले, जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।

नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा का पैटर्न और सलेबस

परीक्षा पैटर्नः प्रश्न बहुविकल्पिय होगें। प्रत्येक प्रश्न 1.25 माॅर्क्स का होगा। किसी भी गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंक नही दिये जाएगें।

विषयप्रश्नों की संख्यामाॅर्क्ससमय
मानसिक क्षमता परीक्षण405060 मिनट
अंकगणित परीक्षण202530 मिनट
भाषा परीक्षण202530 मिनट
कुल801002 घण्टा

परीक्षा सलेबस-

  • मानसिक क्षमता परीक्षणः- इस खंड में प्रश्न आंकड़े और आरेख आधारित होंगे। वे एक उम्मीदवार के सामान्य मानसिक कामकाज का परीक्षण करेंगे। पेपर में 10 भाग होंगे जिसमें 4 प्रश्न होंगे। एनवीएस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में इस सेक्शन के सैंपल प्रश्न हैं, जो निम्न प्रकार के हैं-
    • असंगत अलग करें
    • चित्र मिलान
    • पैटर्न पूरा करना
    • चित्र श्रृंखला पूर्ण
    • समानता
    • ज्यामितीय आंकड़ा पूर्ण
    • दर्पण इमेजिंग
    • छिद्रित छिद्र पैटर्न (तह / खुलासा)
    • अंतरिक्ष दृश्य
    • एंबेडेड आंकड़ा
  • अंकगणित परीक्षणः- अंकगणित के निम्नलिखित 15 विषयों में एक उम्मीदवार की मूल दक्षताओं का परीक्षण किया जाएगा। उनकी समझ और उन अवधारणाओं के अनुप्रयोग, कौशल का परीक्षण किया जाएगा।
    • संख्या और संख्यात्मक प्रणाली
    • पूरे नंबर पर चार मौलिक ऑपरेशन
    • आंशिक संख्या और उन पर चार मौलिक संचालन
    • कारक और गुणक जिनमें उनके गुण भी शामिल हैं
    • संख्याओं का Lcm और hcf
    • दशमलव और उन पर मौलिक संचालन
    • दशमलव में परिवर्तन और इसके विपरीत
    • लंबाई, द्रव्यमान, क्षमता, समय, धन आदि का मापन
    • दूरी, समय और गति
    • भावों का अनुमान
    • संख्यात्मक अभिव्यक्तियों का सरलीकरण,
    • प्रतिशत और इसके अनुप्रयोग
    • लाभ और हानि
    • साधारण ब्याज
    • परिधि, क्षेत्रफल और आयतन
  • भाषा परीक्षणः- यह खंड छात्र की पढ़ने और आकलन करने की क्षमता का परीक्षण करेगा। ऐसा करने के लिए परीक्षा में 5 प्रश्नों के साथ 4 अंश होंगे।

नवोदय विद्यालय के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे