JNVS : नवोदय विद्यालय में 9th कक्षा में प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

नवोदय विद्यालय में 9th कक्षा में प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी

Jawahar Navodaya Vidyalaya 9th Class Admission Syllabus 2021 नवोदय विद्यालय समिति (NVS) भारत भर के जवाहर नवोदय स्कूलों में कक्षा 9वी में प्रवेश लेने के लिए JNVST 2021 का आयोजन करने जा रहे हैं। जेएनवी में प्रवेश कक्षा नवमी मे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा(JNVST) के माध्यम से किए जाते है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का सलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन जाकर प्राप्त कर सकते है।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश कैसे ले, जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Navoaya Vidyalay Lateral Entry Test Syllabus 2021 :- नवोदय विद्यालय नवी कक्षा में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट का आयोजन किया जाता है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा का पत्र 100 अंक का होता है। परीक्षा की समय अवधि 2ः30 घंटे की होगी।

नवोदय विद्यालय में 9th कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पैटर्न

क्रं संविषयअंक
1.अंग्रेजी15
2.हिन्दी15
3.गणित 35
4.विज्ञान 35
कुल100

नवोदय विद्यालय में 9th कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा सलेबस

  • अंग्रेजीः-
    • समझ (अनदेखी मार्ग)
    • शब्द और वाक्य
    • संरचना वर्तनी
    • जुबान लड़खड़ाती हुई बोली
    • passivation
    • तुलना की डिग्री का उपयोग
    • सहायक क्रिया
    • प्रस्ताव का उपयोग
    • तनाव के रूप
    • परोक्ष वचन
  • हिन्दीः-
    • वर्ण विचार / वर्तनी विवेक
    • शब्द भेद (स्त्रोत / उत्पत्ति )
    • पर्याय / विलोम
    • शब्द विवेक ( शब्द प्रयोग में सूक्षम अंतर )
    • पद भेद (व्यावहारिक कोटि) की पहचान
    • पद परिचय
    • अशुद्ध वाक्यों को शुद्द करना
    • वाक्य रचनातनतरण (सरल/ संयुक्त / मिश्र )
    • मुहावरा
    • लोकोक्ति
  • गणितः-
    • परिमेय संख्या
    • चौकों और वर्गमूल
    • क्यूब्स और क्यूब रूट्स
    • एक्सपोर्टर और पावर्स
    • प्रत्यक्ष और विपरीत अनुपात
    • तुलनात्मकता (प्रतिशत, लाभ और हानि, छूट, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज)
    • बीजीय अभिव्यक्तियाँ और फैक्टराइजेशन सहित पहचान
    • एक चर में रैखिक समीकरण
    • चतुर्भुज (समांतर चतुर्भुज, समभुज, आयत, वर्ग, पतंग) को समझना
    • मेंसुरेशन: ए) प्लेन फिगर्स का एरिया) सर्फेस एरिया और क्यूब, क्यूबॉइड्स और सिलेंडर का वॉल्यूम
    • डेटा हैंडलिंग (बार ग्राफ, पाई चार्ट, आयोजन डेटा, संभावना)।
  • विज्ञानः-
    • खाद्य-उत्पादन और प्रबंधन; सूक्ष्म जीव; खाद्य संरक्षण
    • सामग्री I- सिंथेटिक फाइबर; प्लास्टिक; धातु और गैर-धातु
    • सामग्री II -Coal और पेट्रोलियम; पेट्रोलियम का शोधन; जीवाश्म ईंधन; दहन और फ्लेम
    • लिविंग / नॉन लिविंग; सेल संरचना और कार्य; पौधों और जानवरों का संरक्षण-वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान
    • प्रजनन-सेक्सुअल और यौन प्रजनन, किशोरावस्था की आयु तक पहुँचना
    • बल -प्राकृतिक बल; गुरुत्वाकर्षण बल; जोर और दबाव
    • प्रकाश-प्रकाश की किरण; एकाधिक प्रतिबिंब; मनुष्य की आंख; आंखों की देखभाल; ध्वनि; मानव कान; लाउडनेस और पिच, श्रव्य और अश्रव्य ध्वनि विद्युत प्रवाह के
    • रासायनिक प्रभाव; इलेक्ट्रोप्लेटिंग
    • नेचुरल फेनोमेना-लाइटिंग; भूकंप, वायु और जल सौर प्रणाली का प्रदूषण;
    • सौर मंडल सितारे और नक्षत्र

नवोदय विद्यालय के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे