राजस्थान बी.एड प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप अपना भविष्य शिक्षा क्षेत्र के में सरकारी/प्राइवेट(गैर सरकारी) अध्यापक में बनाना चाहते हैं तो आपके लिए बी.एड(B.Ed) का कोर्स करना आवश्यक है। बीएड की परीक्षा अध्यापक पात्रता परीक्षा होती है, जिसको पास करने के बाद अध्यापन का कार्य करा सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप ततृीय श्रेणी अध्यापक से लेकर प्रथम श्रेणी तक के अध्यापक बन सकते हैं। सरकारी अध्यापक परीक्षा देने के लिए बी.एड पास होना अनिर्वाय है। बीएड के कोर्स के दौरान पढ़ाने की स्किल्स सिखाई जाती हैं।

ग्रेजुएशन की डिग्री आपके पास है तो आप 2 साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए बी.एड प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। अगर आप 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी हैं तो 4 वर्षीय इंटीग्रेट कोर्स बी.ए. बी.एड/बी.एससी बी.एड प्रवेश परीक्षा  दे सकते हैं। इस कोर्स में आपकी ग्रेजुएशन और बी.एड एक साथ में हो जाती हैं।

इस बार राजस्थान बी.एड प्रवेश परीक्षा-2020 राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही है-

राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर द्वारा पीटीईटी परीक्षा केलिए आवेदन के लिए नाॅटिफिकेशन जारी हो चुका है। राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर इस बार बी.एड परीक्षा को आयोजित करवाएगा। अब सभी आवेदनकर्ता बेसब्री से परीक्षा के सिलेब्स एवं परीक्षा पैटर्न को खोज रहे हैं। जिससे की परीक्षा की तैयारी की जा सके। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा मई 2020 को राजस्थान में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए हम सलेब्स एवं परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी देगें।

बी.एड के लिए पात्रता-

बी.एड दो तरह से कर सकते हैं-
1. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद
2. 12वीं पास करने के बाद

  • प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट(पीटीईटी-2020) : विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नाकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातक/स्नाकोत्तर परीक्षा के समतुल्य मानी गई हो। स्नातक/स्नाकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत, राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है।
  • बी.ए. बी,एड/बी.एससी बी.एड टेस्ट 2020 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान सीनियर सैकेण्डरी(10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत, राजस्थान के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है।

बी.एड क्या होता है, क्यों जरूरी है और तैयारी कैसे करें

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पैटर्न -2020

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा केलिए परीक्षा पेपर चार भागों मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक भाग में से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न का अंक भार 3 मार्क्स का होता है। पीटीईटी प्रवेश परीक्षा में 200 प्रश्न आते हैं, जिससे परीक्षा का कुल अंक भार 600 मार्क्स का होता है। इस परीक्षा में अभ्यार्थियों को 3 घण्टे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में गलत प्रश्नों का कोई ऋणत्मक अंकन नहीं किया जाता है।

भाग(खण्ड)भाग का नामकुल प्रश्नकुल नम्बर
मानसिक क्षमता50150
शिक्षण योग्यता और योग्यता परीक्षण50150
सामान्य जागरूकता50150
भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी)50150
कुल200600
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा सलेब्स-2020

भाग ‘अ’ : मानसिक क्षमता अनुभाग में निम्नलिखित क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे-

  1. विचार , तर्क
  2. कल्पना,
  3. निर्णय और निर्णय करना,
  4. रचनात्मक सोच,
  5. सामान्यीकरण,
  6. आहरण

भाग ‘ब’ : शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षा अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 प्रश्न होंगे: सामाजिक परिपक्वता-

  1. नेतृत्व(अगुवाई),
  2. व्यावसायिक प्रतिबद्धता
  3. अंतर्वैयक्तिक सम्बन्ध
  4. संचार
  5. जागरूकता आदि।

भाग ‘स’ : सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे-

  1. सामयिकी (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय),
  2. भारतीय इतिहास और संस्कृति,
  3. भारत और उसके प्राकृतिक संसाधन,
  4. महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान),
  5. पर्यावरण के प्रति जागरूकता,
  6. राजस्थान के बारे में ज्ञान

भाग ‘द’ : भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से संबंधित हिंदी या अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे-

  1. शब्दावली,
  2. क्रियात्मक व्याकरण
  3. वाक्य संरचना
  4. समझना

राजस्थान बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए सलेब्स देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नप्रकार हैं-
ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता( बी.ए. बी,एड/बी.एससी बी.एड प्रवेश परीक्षा-2020)20 जनवरी, 2020 से
परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि( बी.ए. बी,एड/बी.एससी बी.एड प्रवेश परीक्षा-2020) 02 मार्च, 2020
ऑनलाईन आवेदन-पत्रों की उपलब्धता(बी.एड दो वर्षीय पीटीईटी-2020)23 जनवरी, 2020
परीक्षा शुल्क एवं ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि (बी.एड दो वर्षीय पीटीईटी-2020) 06 मार्च, 2020
प्रवेश परीक्षारविवार 10 मई, 2020
प्रवेश परीक्षा शुल्क
  • अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क राशि रू. 500/- का भुगतान ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैकिंग अथवा ई-मित्र से कर सकेगें तथा सफलतापूर्वक ऑनलाईन आवेदन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॅाफी प्रिन्ट कर सकेगें।
ऑनलाईन आवेदन करने की प्रकिया
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइड पर क्लिंक करेः पीटीईटी-2020
  • राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र 2020 के बीएड प्रवेश फार्म की उपयुक्त लिंक पर जाएं
  • इस पर क्लिक करें और इसमें सभी विवरण भरें और भुगतान का भुगतान करें
  • विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर भरे
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • राजकीय डूंगर कॉलेज पीटीईटी-2020 आवेदन पत्र की एक प्रिंट कॉपी लें लेना चाहिए ताकि आप भविष्य में काम आ सकती है।

पीटीईटी-2020 की प्रवेश परीक्षा के लिए यहाँ क्लिंक करे

पीटीईटी-2020 की प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी नाॅटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

सरकारी नौकरियों की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें