आरएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या-2 स्केल होना चाहिए

हर वर्ष लाखों विद्यार्थी आरएएस बनने की आकांक्षा लिए अपने कैरियर के पथ पर आगे बढ़ते हैं। सरकारी क्षेत्र के कैरियरों में से यह सबसे वांछनीय कैरियर माना जाता है। यह वह कैरियर है जो उम्मीदवारों की मौद्रिक आकांक्षा पूरी करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी मशीनरी के उस स्तर पर शामिल होने का मौका देती है जिसमें वे लोगों के लिए कार्य कर सकें। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद हासिल पद हमें शक्ति, अधिकार एवं निर्णय करने की उस हद तक छूट देती है जिस अधिकार का प्रयोग कर हम लोक हित में काम कर सकते हैं। किसी भी विद्यार्थी को आरएएस परीक्षा की तैयारी करने हेतु यह प्रेरित करती है।

आरएएस ऑफिसर के लिए प्री और मुख्य परीक्षा के लिए सलेब्स और परीक्षा पैटर्न देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

राजस्थान लोक सेवा आयोग हर वर्ष सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन करती है ताकि वो योग्य उम्मीदवार को आरएएस, एसडीएम एवं अन्य राज्य सेवा पद पर काबिज कर सकें। आरएएस परीक्षा राजस्थान की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है इस लिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए निरंतरता के साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

हालाँकि सिविल सेवा परीक्षा में पास कर जाने तक ही उम्मीदवार की योग्यता का अंतिम परिक्षण नही होता। सरकारी तंत्र के अंग बनने पर हर कदम पर एकेडमिक योग्यता एवं बौद्धिकता से कहीं अधिक क्षमता की जरुरत पड़ती हैं। इस प्रकार आरएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता से अधिक योग्य होना आवश्यक है तभी उन्हें जो पद एवं ओहदों के अनुसार कार्य सौंपे जायंगे वे बखूबी एवं कुशलता से कर पाएंगे। इस प्रकार इस परीक्षा के पास करने के बाद भी हमारे आगे की चुनौतियाँ समाप्त नही हो जाती अपितु पद सँभालने के बाद चुनौतियाँ और भी बढ़ जाती है। इस लिए आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने के लिए आरएएस अधिकारी में कुछ प्रमुख गुण होने चाहिए या ये गुण अपने अन्दर विकसित करने चाहिए ताकि वे कर्तव्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर पाएंगे। एक आरएएस ऑफिसर में नीचे दिए गए ये गुण अनिवार्य रूप से होने चाहिए-

नेतृत्व:

एक आरएएस ऑफिसर को सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना होता है. सरकार के अंग के रूप में कार्य करने के नाते एक आरएएस ऑफिसर में असाधारण नेतृत्व कौशल की आवश्यकता होती है जिससे वे दूसरों को समेकित लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में प्रेरित कर राजस्थान के विकास एवं लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर सकें।

प्रशासन:

एसडीएम ऑफिसर कैसे बने।

एक आरएएस ऑफिसर को सभी जिम्मेदारियों में से एक प्रमुख जिम्मेदारी यह सौंपी जाती है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी प्रशासनिक मामलों की देख रेख करे। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए उन्हें सभी प्रशासनिक कार्यों के ज्ञान रखने के साथ साथ एक आम सहमति बनानी पड़ती है और इसलिए उसे ऐसे गुणों का होना बहुत आवश्यक होता है।

निर्णायक दृष्टिकोण:

कई बार एक आरएएस अधिकारी सामने ऐसे मुश्किल स्थिति सामने आती है कि ऐसे हालात को संभालने के लिए उसे त्वरित निर्णय लेने पड़ते है। इसके लिए उसे उपलब्ध सभी विकल्पों और उनके संभावित परिणामों का मूल्यांकन करने की जरूरत होती है। इस के लिए उसके अन्दर एक निर्णायक दृष्टिकोण की जरूरत है।

ज्ञान:

निसंदेह ज्ञान पृथ्वी पर सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है और यह एक आरएएस अधिकारी को अपना कार्यों के संचालन के लिए यह काफी आवश्यक है। उन्हें ज्ञान और बुद्धिमान होने के नाते मदद मिलेगी जिस से न केवल बहुत प्रभावी ढंग से सरकारी नीतियों को लागू करने में बल्कि, किसी भी प्रशासनिक समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी।

मेहनती और प्रतिबद्धता:

अगर आरएएस अधिकारी के लिए एक दुष्कर कार्य मिल जाए, तो क्या आप उसके समाधान का इंतजार करेंगे। हरगिज नहीं बल्कि आरएएस को अलग अलग डोमेन से जिम्मेदारियों को समझने और इनके प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके काम करने के लिए प्रतिबद्ध होना जरुरी है।

ईमानदारी:

भ्रष्टाचार सरकारी तंत्र में लंबे समय तक चलने और प्रभावी समाधान निकलना आज सबसे आवश्यक है और सच्चाई यह है की आज भी कई सरकारों के कई प्रयासों के बावजूद सबसे बड़ी समस्या है। प्रशासन, वित्त और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होने के नाते एक आरएएस अधिकारी को इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए अपार शक्ति है और इसके लिए व्यक्तिगत निष्ठा और ईमानदारी की उच्च भावना के साथ भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ आरोप का नेतृत्व करने की क्षमता आवश्यक है।

अच्छा संचार कौशल:

एक कुशल प्रशासक के रूप में एक आरएएस अधिकारी में अच्छा संचार कौशल की जरूरत हमेशा होती है। एक आरएएस अधिकारी को उच्च गणमान्य व्यक्तियों से मिलना होता है ।

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।