आरएएस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें

राजस्थान राज्य द्वारा राजस्थान के प्रशासन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति हेतु परीक्षा व्यवस्था राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आयोजित कराता है आरएएस अर्थात राजस्थान प्रशासनिक सेवा में एसडीएम सर्वोच्च पद होता है इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार की राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवाओं के लिए पद होते हैं जो कि आरएएस एग्जाम के द्वारा भरे जाते हैं

RAS(Rajasthan Administrative Service) राजस्थान प्रशासनिक सेवा एक प्रतिष्ठ सिविल सर्विसेज का एक पद है। इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप RAS की परीक्षा दे रहे है तो आपको उसकी तैयारी अच्छे से करनी होगी, तभी आप इसमें सफल हो पाते है। आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको आरएएस ऑफिसर तैयारी कैसे करते है। वह बतायेगें।

एसडीएम ऑफिसर कैसे बने।

अगर आप कोई कोचिंग क्लास जाते है तो आपको इसके सलेब्स और तैयारी के बारे मे पूरी तरह से गाइड कर दिया जाता है पर अगर आप कोई कोचिंग क्लास जाॅइन किये बिना ही आरएएस की परीक्षा को उतीर्ण करना चाहते हो तो आपको मेहनत के साथ साथ सही मार्गदर्शन की भी जरुरत पडती है क्युँकि बिना उचित रणनीति व सही मार्गदर्शन के कडी मेहनत के बाद भी सफल होने के चाॅन्स काफी कम होते हैं।

आरएएस ऑफिसर परीक्षा की तैयारी के लिए निम्न बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त करेगें-
सभी विषय की अलग-2 और प्रमाणित किताबें का चयन करें
  • अगर आप आरएएस परीक्षा दे रहे हो तो आपको ये जानकारी होनी जरुरी है आप अगर किसी भी परीक्षा की तैयारी के एक ही किताब पढते है तो ये सही नही है आप आप जो परीक्षा दे रहे है इसमे जिस टापिंग पर सवाल आयेगे आप उस विषय की अलग अलग किताबे और प्रमाणित किताबे रखे व उनको पढे इससे आपको परीक्षा मे उत्तीर्ण होने मे अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
अपना एक ही लक्ष्य बनाए और उसी पर फोक्स करना करें-
  • कई बार देखा जाता है की प्रतियोगी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी कई तरह के आवेदन करते है। ये अच्छी बात है पर अपना लक्ष्य एक ही रखे आप क्या बनना चाहते हो वो आप चुन लो और उसी के अनुसार आप मेहनत करो तो आप अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे।
एकान्त व शुद्ध वातावरण चुने जहाँ आप टेन्सन फ्री पढ़ाई कर सके-
  • किसी भी प्रकार की परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होने के लिए आपके पढाई का वातावरण शुद्ध व एकान्त होना जरुरी है। तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकोगे। इसके लिए मेरा यही सुझाव है कि अगर आपके नजदीकी कोई लाइब्रेरी है तो वहाँ पढे़ या अपने पढाई के लिए अलग कमरा होना चाहिए जहाँ पर आपकी परीक्षा से जुडी सामग्री रखी हुई होनी चाहिए।

आरएएस ऑफिसर के लिए प्री और मुख्य परीक्षा के लिए सलेब्स और परीक्षा पैटर्न देखने के लिए यहाँ क्लिंक करे

समय-सारणी बनाये
  • अगर आप बिना समय सारणी के पढाई करते हो तो आपको पत्ता नही होता है कि आप कितना सलेब्स पूर्ण कर चुके हो और कितना करना है। समय सारणी से समय की भी बचत होती है और समय पर आप अपना पूर्ण सलेब्स भी कवर कर लेते है। प्लानिंग कर समय सारणी बनाते है। उसी के अनुरूप आप परीक्षा नजदीक आते पूर्ण तैयारी के साथ अपना सलेब्स भी पूर्ण कर पाते है। आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सकते है।
समय का सदुपयोग करें
  • किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं ने उतीर्ण होने का खास तरीका ये ही है की आप अपने समय का सदुपयोग करे। अपने समय की किमत को समझने की कोशिश करे व अपना अधिकांश समय अपने अध्ययन मे बिताये व फिजुल मे समय खर्च करने से हमेशा बचने की कोशिश करे इससे आप अपनी पढाई की और अधिक ध्यान दे सकेगें।
अन्य प्रतियोगी परीक्षा दे-
  • अगर आप बस एक ही नौकरी के लिए आवेदन करते है व उस नौकरी के आवेदन का इन्तजार करते है तो ये बहुत गलत बात है आप जितने हो सके उतने अधिक आवेदन करे इससे आपको परीक्षा सम्बंधित बहुत सी जरुरी जानकारी प्राप्त होगी व आपको हर तरह का किताबी ज्ञान भी प्राप्त होगा इसलिए मे यही सलाह दूगाँ कि जितना हो सके उतने आप नौकरी के आवेदन करे और परीक्षा भी देनी चाहिए। इसे आप काॅन्फिटेन्ट भी आयेगा क्योंकि आप जितनी एग्जाम पास करेगें तो ऊँची नौकरी की तैयारी में आपका मनोबल भी बढ़ेगा।
अन्धविश्वास से बचे-
  • कई लोग मेहनत से अधिक अन्धविश्वास करते है। पहले तो आप ये जान लीजिए की विश्वास व अन्धविश्वास मे बहुत फर्क होता है। आप बिना मेहनत के सोचते हो की आपको भगवान पास कर देगे तो आपकी ये गलतफहमी है आप अन्धविश्वास बिल्कुल ना करे पर भगवान पर विश्वास जरूर रखे आप जितनी मेहनत करोगे भगवान आपको उतना ही अधिक फल देगा ये बात हमेशा याद रखे और अपने आप पर पूर्ण विश्वास रखें।
सब्र और अपने आप विश्वास रखे
  • कई लोग 5-6 परीक्षा मे फैल होने पर हिम्मत हार जाते है व वो तैयारी करना छोड़ देते है। ये बहुत बुरी बात है व आपके द्वारा की गयी सबसे बड़ी गलती है। इसके लिए आप हमेशा सब्र रखे फैल होने पर हार ना माने बल्कि किस वजह से फैल हुए है वो कारण जान कर उसका समाधान निकाले। इससे आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं मे उतीर्ण हो सकेगे। असफलता से ही सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर होते है।
मेहनत व लगन से पढ़ाई करें-
  • जब तक आप पूरी लगन से पढाई नही करते तब तक आपकी पढाई व्यर्थ है। आप पूरी लगन से पढाई करे या पढाई ही ना करे तो अच्छा है क्योंकि बिना लगन के आप पढ़ाई करते है तो आप प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिठ में जगह नहीं बना पायेगें। प्रतियोगिता परीक्षा को पास नही करना होता है। आपको प्रतियोगिता परीक्षा में मेरिठ लिस्ट में जगह बनानी होती है। इसलिए आप पढाई करने वक्त ध्यान रखे की आपको पूरी मेहनत व लगन से पढाई करनी चाहिए।
व्याकरण पर विशेष ध्यान दे-
  • आरएएस या अन्य कोई भी परीक्षा उतीर्ण करने के लिए आपको व्याकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं मे अधिकांश हिन्दी या अग्रेजी व्याकरण से सम्बंधित सवाल ही पूछे जाते है। जिसमे ज्यादातर लोग असफल हो जाते है। अगर आपकी व्याकरण अच्छी है व आप व्याकरण से जुड़े किसी भी प्रश्न का उत्तर देने मे सक्षम है तो आपने प्रतियोगी परीक्षा की 25% तैयारी पूरी कर ली है ये ही मान के चलिए इससे आपको पता चल गया होगा की आरएएस की परीक्षा पास करने मे व्याकरण का कितना बडा महत्व होता है।
सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।