दिवसफरवरी

4 फरवरी : विश्व कैंसर दिवस

विश्व कैंसर दिवस(World Cancer Day) विश्वभर में 4 फरवरी के दिन मनाया जाता है।

1933 में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ ने स्विट्जरलैंड में जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया।इस दिवस पर कैंसर के कलंक को कम और मिथकों को दूर करने से संबंधित बातें लोगों को बताई जाती है।

कैंसर की बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देशय से हर साल हजारों लोग सही समय पर इस बीमारी के लक्षण नहीं पहचानने और सही स्टेज में इलाज नहीं शुरू करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पड़ी। अगर सही समय पर कैंसर के लक्षणों को पहचान कर, जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर की बीमारी होने पर भी एक लंबा जीवन जीया जा सकता है।

यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने, इस रोग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुनिया भर में सरकारों और व्यक्तियों को समझाने तथा हर साल लाखों लोगों को मरने से बचाने के लिए मनाया जाता है।

Related Articles

error: Content is protected !!