दिवसजूनसम सामयिकी

3 जून:विश्व साइकिल दिवस क्यों मनाया जाता है

3 जून को हर वर्ष विश्व साइकिल दिवस (World Cycle Day)मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस 3 जून, 2018 को मनाया गया था।

यह दिवस परिवहन के एक सरल, किफायती, भरोसेमंद, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से फिट टिकाऊ साधनों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।

साइकिल परिवहन का स्वच्छ तथा सस्ता माध्यम है, इससे किसी भी किस्म का पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा और यह फिटनेस की दृष्टि से भी उपयोगी है। इससे देशों को कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सहायता मिलेगी।

इस दिवस का उद्देश्य दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को लोकप्रिय बनाना है।

एम्स्टर्डम (नीदरलैंड की राजधानी) में 40% लोग काम पर जाने के लिए साइकिल का उपयोग करते हैं, यह संख्या विश्व में सर्वाधिक है।

परिवहन और फुर्सत के लिए साइकिल का उपयोग करने के कई सामाजिक लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है।

अन्य महत्त्वपूर्ण दिवसों के बारे में जानकारी यहां से प्राप्त करें।

Related Articles

error: Content is protected !!