घरेलू नुस्खेचिकित्सा

मुँहासे होने पर हल्दी का उपयोग कैसे करें?

मुँहासे होने पर हल्दी का उपयोग –

  • हल्दी व चंदन की लकङी को पानी या दूध में घिसकर चेहरे पर लगाने से मुँहासे दूर होते हैं।
  • हल्दी चूर्ण, बेसन, सरसों का तेल और कच्चा दूध मिलाकर नियमित चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे-मुँहासे दूर होते हैं व चेहरे पर निखार आता है।
  • हल्दी 10 ग्राम, मसूर की दाल 50 ग्राम, नीबू का रस मिलाकर जल के साथ पीस कर लेप करने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं।
  • आक के दूध में हल्दी पीसकर रात को कुछ दिन लगातार लेप करने से मुँहासे एवं कील ठीक होकर चेहरा साफ और बेदाग हो जाएगा।
  • हल्दी चूर्ण, मसूर की दाल और बेसन प्रत्येक 10 ग्राम को नारियल के पानी में रात को भिगो दें। सुबह इसे पीसकर चेहरे पर लगा लें। मुँहासे व चेचक के दाग दूर होकर सुंदरता में निखार आ जाता है।

हल्दी से संबंधित अन्य महत्त्वपूर्ण आर्टिकल

Related Articles

error: Content is protected !!