REET-2021: रीट के लेवल -1 में केवल बीएसटीसी के विद्यार्थी ही शामिल होगें

REET-2021: राजस्थान में एक वर्ष से इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर हैं। रीट(REET) लेवल-1 में केवल बीएसटीसी के अभ्यार्थियों को ही शामिल किया जायेगा। बीएड अभ्यर्थी लेवल-2 का ही परीक्षा दे सकेगे।

KVS प्राइमरी टीचर(PRT) कैसे बने

अगर आप केन्द्रीय विद्यालय(KVS) में अध्यापक बनना है। तो आपको हम इस ऑर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि कैसे तैयारी करे और शैक्षणिक योग्यता चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो एक अच्छे व्यवहार और नैतिकता के व्यक्ति के लिये बहुत अच्छे से विद्यार्थी को शिक्षित करते हैं।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा(रीट एग्जाम) से सम्बन्धित अपडेट

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा से सम्बन्धित सूचना आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से मिलेगी। इस बार रीट की एग्जाम माध्यमिक शिक्षा विभाग( बोर्ड) अजमेर, राजस्थान द्वारा आयोजित की जा रही है। आपको रीट के लिए परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, सलेब्स, प्रवेश लेटर, जाॅनिंग लेटर और पुराने पेपर सम्बन्धित सूचना देख सकते है।

3rd ग्रेड अध्यापक परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप ।।।- ग्रेड टीचर बनने के लिए तैयारी कर रहे है तो हम आपको बतायेगें कि 3rd ग्रेड अध्यापक के लिए पेपर पैटर्न, सलेब्स, कैसे तैयारी करे और परीक्षा में क्या-2 आता है। 3rd ग्रेड टीचर के लिए तो रीट का एग्जाम लगता है फिर मैरिठ के आधार पर चयन किया जाता है। परन्तु जब भी सरकार बदलती है तो वह अपने हिसाब के सलेक्शन प्रकिया करवाती है।

3rd ग्रेड अध्यापक कैसे बने

आप टीचर लाईन में अपना करियर बनाने चाहते है। तो 3rd- ग्रेड अध्यापक बनाने के लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सब जानकारी मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो एक अच्छे व्यवहार और नैतिकता के व्यक्ति के लिये बहुत अच्छे से विद्यार्थी को शिक्षित करते हैं। वो विद्यार्थी को अकादमिक रुप से बेहतरीन बनाते हैं और जीवन में हमेशा अच्छा करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।

रीट (REET) परीक्षा-2020 के लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

आप रीट परीक्षा-2020 की तैयारी कर रहे है तो हम आपको बतायेगें कि रीट परीक्षा के लिए पेपर पैटर्न, कैसे तैयारी करे और परीक्षा में क्या-2 आता है।

रीट क्या होता है, क्यों जरूरी है और तैयारी कैसे करे

रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा है। रीट का फुल फाॅर्म “राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा”(Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)। रीट परीक्षा पास करने के बाद में आप सरकारी अध्यापक के लिए अप्लाई कर सकते है। रीट को लेवल-। तथा लेवल-।। में विभाजित किया गया है। यह सटिर्फिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। रीट की परीक्षा राजस्थान लोग सेवा आयोग( Rajasthan Public Service Commission) ही करवाता है । कभी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी करवाता है। यह भी शिक्षा विभाग से सम्बन्धित है।

राजस्थान बीएसटीसी के लिए परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

बीएसटीसी का कोर्स बहुत सारे विषयों में किया जा सकता है,आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी विषय में बीएसटीसी का कोर्स कर सकते हैं। बीएसटीसी में प्रवेश लेने के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। बीएसटीसी की परीक्षा पास करने के बाद आपको कॉलेज अलॉट कर दिया जाता है। इस कॉलेज में आप बीएसटीसी में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन एडमिशन लेने के लिए आपको बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी होती है।

बीएसटीसी क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करे

प्राइमरी क्लास के टीचर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएसटीसी सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है। यह एक 2 साल का कोर्स होता है जो कि 12 वीं कक्षा पास करने बाद में किया जा सकता है। यह सरकारी/प्राइवेट प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए आवश्यक कोर्स है। बीएसटीसी के लिए प्रवेश परीक्षा लगती है। जिसके पास करने के बाद में 2 साल के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है।