आधुनिक भारतइतिहास

ओट्ररम की रिपोर्ट ( Otreum’s report)क्या थी?

ओट्ररम की रिपोर्ट

ओट्ररम की रिपोर्ट ( Otreum’s report)

ओट्ररम की रिपोर्ट (otrerum ki report ) – कर्नल स्लीमैन की रिपोर्ट से डलहौजी का काम नहीं कर पाया, परंतु वह निराश नहीं हुआ। 1854 ई. में उसने एक अन्य अंग्रेज अधिकारी जनरल ओट्ररम को अवध में नया रेजीडेन्ट नियुक्त किया।

जनरल ओट्ररम ने अपनी नियुक्ति के कुछ महीने बाद ही 1855 ई. में अवध की शासन व्यवस्था के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी, जिसमें नवाब एवं उसके शासकीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये गये तथा अवध के कुशासन को अतिशयोक्ति के साथ प्रस्तुत किया गया।

इस रिपोर्ट से डलहौजी का काम बन गया। उसने रिपोर्ट के तथ्यों को तोङ-मरोङकर संचालक-मंडल को रिपोर्ट भेज दी और उसे अवध में कार्यवाही करने की अनुमति मिल गयी।

Related Articles

error: Content is protected !!