भर्तृहरि की तपस्यास्थली कहां स्थित है?

0

भर्तृहरि की तपस्यास्थली कहां स्थित है?

Suman Changed status to publish जनवरी 5, 2022
0

भर्तृहरि की तपस्यास्थली – उज्जैन के राजा तथा महान योगी भर्तृहरि ने अपने अंतिम दिनों में अलवर को ही अपनी तपस्यास्थली बनाया था। अलवर शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित यह तपस्यास्थली भर्तृहरि के नाम से प्रसिद्ध है। प्राकृतिक स्थल होने के साथ-साथ यह स्थान धार्मिक तथा ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण है। यहाँ बनी भर्तृहरि की समाधि पर नित्य बङी संख्या में दर्शनार्थी अपने श्रद्धा सुमन चढाने पहुंचते हैं। हर वर्ष भाद्र और वैशाख माह में यहाँ भर्तृहरि का मेला लगता है।

Suman Changed status to publish जनवरी 5, 2022
Write your answer.
error: Content is protected !!