सम सामयिकीदिवसनवम्बर

21 नवम्बर : विश्व टेलीविजन दिवस क्यों तथा कब मनाया जाता है

टेलीविजन आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन टेलीविजिन है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर के दिन को 1996 ई. में विश्व टेलीविजन दिवस(World television day) के रूप घोषित किया था। इस दिवस को विश्व दूरदर्शन दिवस(World Doordarshan Day) के रूप में भी जाना जाता है।

प्रत्येक वर्ष 21 नवम्बर को विश्व के विभिन्न देशों में ‘विश्व दूरदर्शन दिवस’ अथवा अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन दिवस मनाया जाता है। वर्तमान में यह मीडिया की सबसे प्रमुख ताकत के रूप में उभरा है। यूनेस्को ने टेलीविजन को संचार और सूचना के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में माना है।

टेलीविजन का इतिहास

20 वीं सदी के प्रारंभ में दूर दराज संपर्क करने के लिए 2 ही साधन होते थे-टेलीग्राम और टेलीफोन। हालांकि, टेलीफोन हर किसी के पास मौजूद नहीं था। 1838 में टेलीग्राफ मशीन का आविष्कार हो चुका था। दूर-दराज संदेश भेजने के लिए धीरे-धीरे चिट्ठियों की जगह टेलीग्राफ ने ले ली। टेलीग्राफ के आविष्कार को 10-12 साल ही पूरे हुए होंगे कि इसी बीच ग्राहम बेल ने 1849 में टेलीफोन का आविष्कार कर दिया। सूचना प्रसारण के मामले में अगले लगभग 70 सालों तक टेलीग्राफ और टेलीफोन ही काम में आ रहे थे।

1927 में फिलो टेलर फार्न्सवर्थ नामक लड़के ने आधुनिक टेलीविजन पर सिग्नल प्रसारित किया। 1926 से लेकर 1931 तक कई असफलताओं के बाद टेलीविजन में बदलाव होते रहे। 1934 आते-आते टेलीविजन पूरी तरह इलेक्ट्रानिक स्वरूप धारण कर चुका था। हालांकि, इससे पहले 1908 में ही मैकेनिकल टेलीविजन का आविष्कार हो चुका था।

टेलीविजन के उपयोग

  • टीवी के जरिए सामाजिक, आर्थिक और आम आदमी के जीवन से जुड़ी कई परेशानियों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।
  • टेलीविजन एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से लाख- दो लाख नहीं बल्कि करोड़ों लोगों को एकसाथ संदेश आसानी से पहुंचाया जा सकता है। मौजूदा समय में मीडिया की ताकत टीवी की अहमियत का सबसे बड़ा उदाहरण हैं।
  • दूरदर्शन विभिन्न प्रमुख आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे विश्व के ज्ञान में वृद्धि करने में मदद करता है।
  • यह विभिन्न प्रमुख आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे विश्व के ज्ञान में वृद्धि करने में मदद करता है।
  • टेलीविजन के माध्यम से व्यापक स्तर पर लोगों के बीच ज्ञान के प्रवाहमान को बरकरार रखा गया है।
  • कम विकसित देशों में यह माध्यम ज्ञान के विस्तार के लिए अति महत्वपूर्ण माध्यम है।

वर्तमान में टेलीविजन सूचना मीडिया की अहम शक्ति बन चुका है।

निष्कर्ष

विश्व के ऊपर टेलीविजन के प्रभाव को देखते हुए ही इस दिन की महत्ता का प्रभाव बढा है और इसे विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में टेलीविजन मनोरंजन और ज्ञान का सबसे बड़ा स्रोत हो चुका है।

Reference : https://www.indiaolddays.com

Related Articles

error: Content is protected !!