सम सामयिकीदिवसनवम्बर

20 नवम्बर : सार्वभौमिक बाल दिवस कब मनाया जाता है

20 नवंबर, को संपूर्ण विश्व में ‘सार्वभौमिक बाल दिवस’ (Univershal Children’s Day) मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी। इस दिवस को “अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस” भी कहा जाता है।

सार्वभौमिक बाल दिवस कब प्रारंभ किया गया

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर, 1954 को “बाल अधिकारों का घोषणा-पत्र” तथा 20 नवंबर, 1989 को ही “बाल अधिकारों पर अभिसमय” को स्वीकार किया था। बच्चों के मानवाधिकारों को बाल अधिकार कहते हैं। इसी कारण प्रतिवर्ष 20 नवंबर को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकारों के प्रति उनके माता-पिता तथा बच्चों को बताया जाता है।

सार्वभौमिक बाल दिवस क्यों मनाया जाता है

सार्वभौमिक बाल दिवस के द्वारा बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है, तथा सभी बच्चों को सुरक्षा व शिक्षा प्रदान किये जाने का प्रयास किया जाता है।

संपूर्ण विश्व के बच्चों के बीच में सामंजस्य स्थापित किया जा सके। विश्व के सभी बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यों का संचालन किया जा सके। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, बच्चो के प्रति जागरूकता और बच्चो के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

हाल ही में 14 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन को यूनिसेफ का सबसे युवा गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति सार्वभौमिक बाल दिवस के अवसर पर 20 नवम्बर, 2018 को की गयी।

मिली बॉबी ब्राउन बाल अधिकारों, निर्धनता, शिक्षा तथा हिंसा इत्यादि के बारे में जागरूकता फैलाने में सहयोग करेंगी।

बाल अधिकारों को चार भागों में बांटा गया है, जो निम्नलिखित हैं

  • जीवन जीने का अधिकार – बच्चों का पहला हक है जीने का, अच्छा खाने पीने का, लङका हो या लङकी हो, सेहत सबकी अच्छी हो।
  • संरक्षण का अधिकार – बचपन में शादी नहीं करें।
  • सहभागिता का अधिकार- बच्चों की भी बात सुनें।
  • विकास का अधिकार- बच्चों को अपने जीवन में प्रकाश का, शिक्षा का अधिकार तथा मनोरंजन करने का अधिकार।

Reference : https://www.indiaolddays.com

Related Articles

error: Content is protected !!