यूजीसी की गाइडलाइन जारी, इस बार सितंबर से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र-2020

इस बार दो माह की देरी से सितंबर-2020 , में शुरू होगा शैक्षणिक सत्र – 2020

देश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा और एकेडमिक कैलेंडर 2020 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक यूनिवर्सिटीज का नया शैक्षणिक सत्र इस बार दो माह की देरी से सितंबर में शुरू होगा। वहीं,  यूजी और पीजी प्रोग्राम के डिग्री प्रोग्राम के आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षा जुलाई में होगी। जबकि हालात ठीक न होने पर पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को पूर्व सेमेस्टर के 50 फीसदी अंक और इंटरनल असेसमेंट के 50 फीसदी अंक के आधार पर ग्रेड मिलेंगे। 

एमफिल की तैयारी कैसे करें

एमफिल प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सलेब्स

हफ्तें(Week) में छह दिन होगी पढ़ाई 

सभी संस्थान यूजीसी गाइडलाइन के तहत काम करेंगे, लेकिन वे इन गाइडलाइन में बदलाव कर भी सकते हैं। गाइडलाइन के जारी होने के बाद विश्वविद्यालयों को अपने एकेडमिक कैलेंडर के आधार पर जल्दी ही ऑनलाइन, ऑफलाइन या पेपर-पेन आधारित परीक्षा करवानी होगी। इसके साथ ही  विश्वविद्यालय में पांच की बजाय छह दिन ही पढ़ाई होगी। वहीं, जिन छात्रों को ग्रेड देकर प्रमोट किया जाएगा, वे हालात सामान्य होने के बाद संस्थान खुलने पर दोबारा सेमेस्टर परीक्षा दे सकते हैं। जिन शहरों या जिलों में हालात ठीक हैं, वहां पर पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की जुलाई में परीक्षा होगी। 

काॅलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने?

पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स को छह महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा

पीएचडी(Ph.D) क्या होता है और इसकी तैयारी कैसे करें

पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स ः – इसके साथ ही पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स को डिग्री पूरी करने और थीसिस जमा करने के लिए छह महीने का एक्सट्रा टाइम दिया जाएगा। साथ ही थीसिस जमा करने और दाखिले के लिए वाइवा गूगल, स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट तकनीक या फिर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी। वहीं, 75 फीसदी कोर्स फेस टू फेस क्लासेस पूरा कर सकते हैं, लेकिन 25 फीसदी शनिवार या रविवार को घर बैठे ऑनलाइन क्लास में पूरा करना होगा। इसके लिए टीचर्स को वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़ना सिखाया जाऐगा।

UGC NET क्या होता है और प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें

यूजीसी की गाइडलाईन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करे

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

आईएएस(IAS) ऑफिसर कैसे बनते है

सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिंक करें।